Search
Close this search box.

दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद चुनाव: सीनियर एवं जूनियर कार्यकारिणी सदस्य घोषित

दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद चुनाव: सीनियर एवं जूनियर कार्यकारिणी सदस्य घोषित

मुरादाबाद, सागर और ज्वाला न्यूज।अगस्त 2025:
दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक चुनाव में सीनियर एवं जूनियर कार्यकारिणी सदस्यों के परिणामों की भी घोषणा के साथ ही चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो गई। पहले दो दिनों में अधिकांश पदों के नतीजे आ चुके थे, किन्तु सीनियर एवं जूनियर कार्यकारिणी के परिणाम तीसरे दिन घोषित किए गए।

सीनियर कार्यकारिणी सदस्य पद पर विजयी घोषित हुए:

अनिल गुप्ता को 699 मत,आशीष उपाध्याय को 586 मत,कैलाश सिंह को 486 मत ,जाबिर हुसैन को 478 मत,
शिवकुमार गौतम को 479 और सुरेश सिंह को 481मत मिले

जूनियर कार्यकारिणी सदस्य पद पर विजयी घोषित हुए:

अभिनव भट्ट को 971 मत,सुनील कुमार सक्सेना को 818 मत काजल सिंह 773 मत, फिरोज आलम को 676 मत, पंकज शर्मा को 605 मत, सचिन कुमार को 589 मत मिले

इस मतगणना प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई:

सीनियर कार्यकारिणी की मतगणना कपिल विश्नोई व विवेक शर्मा द्वारा तथा जूनियर कार्यकारिणी की मतगणना रमेश सिंह आर्य व अनिल कुमार चौहान द्वारा संपन्न कराई गई।ल
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामाशंकर तथा सदस्य विजय गुप्ता, सुभाष चंद्र गर्ग, सुधीर गुप्ता व महेश चंद्र त्यागी ने चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की।
चुनाव समिति में सक्रिय योगदान देने वालों में नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह, जगदीश चंद्र मिश्रा, चौधरी राजेंद्र सिंह, ठाकुर अनिल कुमार सिंह, सतीश कुमार विश्नोई, संजय सक्सेना सोनी, रमेश सिंह आर्य, विशाल कांत, मनोज कुमार गुप्ता, कपिल विश्नोई, संदीप खन्ना, प्रमोद, अनिल कुमार चौहान, प्रत्येकि, अरशद परवेज, विवेक शर्मा, संजय यादव, सोनू पाल, सुनील कुमार, वकार रजा, उस्मान अली, रामवीर सिंह एवं मोहम्मद आसिम शामिल रहे।
शांतिपूर्ण और सफल चुनाव प्रक्रिया के लिए एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामाशंकर ने सभी सदस्यों एवं समिति का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment