संभल हिंसा में पाकिस्तान और अमेरिका के हाथ होने का अंदेशा : पुलिस अधीक्षक संभल
सौरभ मिश्रा, सागर और ज्वाला न्यूज
Table of Contents
Toggleसंभल शाही जामा मस्जिद बनाम श्री हरिहर मंदिर के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को संभल में एक विशेष समुदाय द्वारा पुलिस बल पर हमला किया गया जिसमें पांच लोगों की मृत्यु हो गई । उक्त प्रकरण की जांच के लिए बनाई गई एस आई टी की टीम द्वारा उपद्रव से जुड़े अन्य सबूतों की उम्मीद में नगर पालिका संभल द्वारा घटना स्थल के आस पास के नाले की सफाई करने को कहा ।
सफाई के दौरान जांच एजेंसी पी ओ एफ के बने हुए तथा फायर्ड कार्टिलेज बरामद हुए वही यू एस ए निर्मित एक मिस्ड कार्टिलेज प्राप्त हुए जिसको देखकर जांच एजेंसियां और पुलिस प्रशासन सकते में आ गया है । इस बारे में पूछने पर पुलिस अधीक्षक संभल श्री कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया क्या कि यह सत्य है कि आज पाकिस्तान में बने हुए फायर कार्टिलेज ( 32बोर और 12 बोर ) और मेड इन यूएसए लिखा हुआ एक मिस्ड कार्टिलेज नाले की सफाई के दौरान प्राप्त हुआ उन्होंने बताया कि एनआईए द्वारा पहले भी कई बार संभल में रहने वाले आई एस आई के स्लीपिंग सेल के अनेकों आतंकवादी घटनाओं में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है । अतः सम्भल पुलिस सभी संबद्ध एजेंसियों की मदद से इस प्रकरण का शीघ्र अति शीघ्र खुलासा करने का प्रयास करेगी ।