Search
Close this search box.

मुरादाबाद रेलवे हरथला कॉलोनी में तैयार हो रहा नया डंपिंग ग्राउंड (कूड़ा घर)

मुरादाबाद रेलवे हड़ताल कॉलोनी में महीनों से कूड़े में लगी आग
मुरादाबाद रेलवे हड़ताल कॉलोनी में महीनों से कूड़े में लगी आग
मुरादाबाद रेलवे हड़ताल कॉलोनी में महीनों से कूड़े में लगी आग
मुरादाबाद रेलवे हड़ताल कॉलोनी में महीनों से कूड़े में लगी आग

मुरादाबाद रेलवे हरथला कॉलोनी में तैयार हो रहा नया डंपिंग ग्राउंड (कूड़ा घर)

कूड़ा घर ही नहीं वल्कि कूड़े को जलाया भी जाता है। जो धीरे धीरे कई माह तक सुलगता रहता है।

शासन व सरकार के नियमानुसार आवादी के
आसपास कूड़ा डालना व जलाना गैरकानूनी है।

जिसके लिए सरकार व शासन बहुत सख्त है। प्रदुषण कम करने के लिए किसानों को धान की पराली जलाने पर रोक लगी हुई है। लेकिन ये सब नियम खण्डर हो चुकी हरथला कॉलोनी में ताक पर रखे हुये है।

https://youtu.be/upc-7sBmc_M?si=3XWVu0AyBE0JAdZn

रिपोर्ट : सागर और ज्वाला न्यूज।

» एल आई यू दफ्तर पीएसी ग्राउंड के ठीक पीछे खण्डर हो चुकी हरथला कॉलोनी में जलता है कूड़ा

जंहा एक तरफ आवादी के आसपास कूड़ा डालना व जलाना गलत और गैरकानूनी है। जिसके लिए सरकार व शासन बहुत सख्त है। किसानों को धान की पराली जलाने पर रोक लगी है। लेकिन ये सब नियम तब गलत साबित हो जाते है जब आप खाली हो चुकी रेलवे हरथला में जायँगे वहां का नजारा देखेगे

कूड़ेदान में ही कूड़ा डालने के लिए जगह जगह कूड़े डालने वाले पात्र को रखा गया है। नगर निगम द्वारा यह संदेश लोगों को दिया जाता है की कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें इधर-उधर ना फेंके जिससे बीमारियां उत्पन्न होती हैं। लेकिन बात करें तो नगर निगम कर्मचारियों की तो उन पर ये नियम शासना आदेश लागू नही होता वे कहीं भी कूड़ा फेंक सकते हैं। इसके साथ साथ इस समय इस छूट का अंदाजा रेलवे हरथला कॉलोनी मुरादाबाद में रेलवे के ठेकेदारों द्वारा नया डंपिंग ग्राउंड तैयार कर दिया गया है । रेलवे हरथला कॉलोनी में तैयार हो रहे नए डपिंग ग्राउंड को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। कि वहा पर कूड़े का अंबार लगा हैं

 

जब हमारी पत्रकार टीम ने वँहा जाकर देखा तो नया नज़ारा दिखाई दियाएक तरफ़ भाजपा सरकार गाय को बचाने के लिए हर सम्भब प्रयास कर रही लेकिन यहां बनाए गए नए डंपिंग ग्राउंड गाय को कूड़ा व कूड़े में पड़ी पोलोथिन को खाते देखा गया। रेलवे हरथला कॉलोनी के ठेकेदारों द्वारा व सफाई कर्मियों की लापरवाही से आस-पास के वाशिदों की जिदगी नर्क से भी बदतर हो गई है। इस समस्या के लिए शासन भी कम दोषी नहीं है। जबकि वहीं पास में पीएसी ग्राउंड है। तथा पुलिस सीबीआई के ऑफिस के पीछे कूड़े का ढेर लगा है। कूड़े का ढेर ही नही साथ साथ उसमे आग भी लगा दी जाती है कूड़े के ढेर में 24 घण्टे आग सुलगती रहती है। पीएसी ग्राउंड में पी ए सी के जवान व अफसर ट्रेनिंग के लिए दौड़ लगाते हैं तो उनको भी धुंए व गंदगी की दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। जिस ओर किसी का ध्यान नहीं है ।

शासन एवं नगर निगम की लापरवाही से शहर को सुंदर बनाने का सपना महज कागजी साबित हो रहा है। रेलवे हरथला कॉलोनी व उसके आसपास के क्षेत्रवासी प्रतिदिन कूड़े, कचरे के ढेर से उठती दुर्गंध व बदवू को झेल रहे हैं। कूड़ा डपिंग ग्राउंड मुरादाबाद के कटघर में होने के बावजूद भी कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में न भेज कर रेलवे हरथला कॉलोनी के खाली पड़े क्वाटरो के आसपास व मैदान में डाल दिया जाता है। कूड़े उठाने वाले कर्मचारी व ठेकेदार द्वारा कटघर के डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा ना डालकर रेलवे हड़ताल कॉलोनी के खंडहर हो गए क्वार्टर के आसपास जहां तहां कूड़ा फेंक दिया जाता है। जबकि शासन द्वारा मुरादाबाद में कूड़े के लिए उचित स्थान कटघर में बनाया गया है सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा गिरा कर चले जाना गैरकानूनी एवं बीमारी को बढ़ावा देने वाला है। आज के समय सबसे बदतर स्थिति रेलवे हरथला कॉलोनी के पास बने नए डंपिंग ग्राउंड की है रेलवे क्वार्टर के आसपास एवं सड़क किनारे कूड़े का डपिंग यार्ड बना दिया गया है । जहां रेलवे हरथला कॉलोनी की सफाई कर्मचारियों की गाड़ियां कूड़ा गिराती हैं। सड़क के किनारे कूड़ा व उसकी दुर्गंध स्कूली छात्रों, वाशिदों तथा वहां से गुजरने वाले राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा रही है ।

आसपास के लोगों से हुई बातचीत में जितेंद्र कुमार एडवोकेट अमन कश्यप ,धीरज कश्यप ने बताया कि यह कूड़ा घर पिछले कई वर्षों से संचालित है जिस ओर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का ध्यान नहीं है। डपिंग ग्राउंड के लिए भूमि चिह्नित होने के बावजूद भी यहां अवैध अनैतिक रूप से कूड़ा घर बना दिया गया है जो कि गलत ही नहीं क्षेत्रवासियों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी है।

Leave a Comment