Search
Close this search box.

मां शारदा ज्योतिष धाम का 34वां अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष, वास्तु व आयुर्वेद का महासम्मेलन 4,5 जनवरी को उज्जैन में होना तय।

मां शारदा ज्योतिष धाम का 34वां अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष, वास्तु व आयुर्वेद का महासम्मेलन 4,5 जनवरी को उज्जैन में होना तय।

 

रिपोर्ट :ज्योतिषाचार्य स्वर्ण पदक प्राप्त 

डॉक्टर जगदीश गुरुजी 

चित्रकूट :सागर और ज्वाला न्यूज।

मां शारदा ज्योतिष धाम का 34 वां अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष, वास्तु व आयुर्वेद का महासम्मेलन 4,5 जनवरी को उज्जैन में होना सुनिश्चित हुआ है।

चित्रकूट ( इंदौर) माँ शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थान इंदौर के तत्वावधान में 34 वां अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु आयुर्वेद महासम्मेलन 4,5 जनवरी 2025 को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के थ्री स्टार श्री राजाराम होटल चिंतामन रोड उज्जैन में आयोजित किया जाएगा।संस्थान के संचालक एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद पंडित दिनेश गुरुजी ने बताया कि सम्मेलन में 5 अवार्ड जो ज्योतिष वास्तु संस्था भारत में अच्छा कार्य कर रही है। सामाजिक या ज्योतिष सम्मेलन के माध्यम से उनको सनातन गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह ग्लोबल एक्सीलेंस टॉप टेन एस्ट्रो वास्तु अवार्ड, इंडिया टॉप टेन अवार्ड एस्ट्रो वास्तु 2025 चयनित विद्वानों को दिया जाएगा। सम्मान के लिए कम से कम 10 से 20 साल का अनुभव अनिवार्य रहेगा। आपका पूरा बायोडेटा हमें फोटो सहित भेजना होगा। अंतिम निर्णय हमारी संस्था का रहेगा। इस महासम्मेलन में देश विदेश के

500 विद्वान भाग लेंगे। 4,5 जनवरी को सभी विद्वानों की होटल में रुकने की व्यवस्था रहेगी 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक चेक आउट करना होगा।

उन्होंने बताया कि सभी अतिथियों को 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक होटल पहुंच जाना है। रुकने की व्यवस्था 4 ओर 5 जनवरी की होगी। पंजीकृत विद्वानों को संस्था की तरफ से शील्ड, प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। बिना पंजीयन के किसी भी विद्वान की एंट्री नही रहेगी। अपना पंजीयन शीघ्र ही करवाएं। पंजीयन शुल्क 5500 रुपए प्रत्येक विद्वान को देना अनिवार्य रहेगा। जो भी विद्वान हमारी संस्था की व्यवस्था होटल आदि में नही रुकना चाहते हों उनका पंजीयन शुल्क 2500 रुपए रहेगा। लोकल का भी इतना ही शुल्क रहेगा। होटल के कमरों में रुकने की व्यवस्था दो या तीन लोगों की रहेगी ।। जिस किसी विद्वान को अलग से कमरा चाहिए उसका आपको अलग से शुल्क देना होगा और पहिले सूचित करना होगा। जो विद्वानों सामूहिक रुकेंगे 6 या 7 विद्वान एक बड़े कमरे में सबके बेड अलग अलग होंगे उनका शुल्क 3500 रहेगा। पंजीयन शुल्क गूगल, या फोन पे 9826025335 नम्बर पर करें।

सम्मेलन का कार्यक्रम 4 जनवरी सुबह 9 से 11 स्वल्पाहार। प्रथम सत्र एवम दीप प्रज्वलन प्रथम सत्र दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक। द्वितीय सत्र दोपहर 2 से 4 बजे तक चलेगा। दोपहर का भोजन 1 बजे से 2 बजे तक रहेगा। तृतीय सत्र 3

बजे से शाम 4 से 5 बजे तक रहेगा। चाय स्वल्पाहार शाम 5 बजे से 6 बजे तक। चतुर्थ सत्र शाम 6 से 7 बजे तक। रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक भजन संध्या एवम रात्रि भोजन ।5 जनवरी: सुबह 9 से 11 स्वल्पाहार ।। 11 बजे से दीप प्रज्वलन एवम अतिथि सत्कार उद्बोधन । 12 बजे से 2 बजे तक विद्वानों का विभिन्न विषयों पर उद्बोधन। 2 बजे दोपहर से 3 बजे तक भोजन। शाम 3 बजे से अवार्ड सेरेमनी 4 बजे तक 4 बजे से शाम 7 बजे तक मुख्य अतिथि संबोधन विदाई सम्मान समारोह । आप सभी विद्वानों से आग्रह है कि आपकी वापसी की टिकट शाम को 6 बजे के बाद या 6 तारीख की ही करवाएं जिससे हम आपका सम्मान बहुत अच्छी तरह से कर पाएं। 4 तारीख को किसी को भी शील्ड, सम्मान पत्र नहीं दिया जायेगा केबल हमारे मुख्य अतिथि विशेष अतिथि छोड़ कर सभी विद्वानों का सम्मान समारोह 5 जनवरी को ही किया जाएगा। इसका विशेष ध्यान रखा जाए

Leave a Comment