Search
Close this search box.

सपा के खेमें में भगवा का परचम, कुंदरकी में भाजपा की सबसे बड़ी जीत, हाजी रिजवान की जमानत जब्त

सपा के खेमें में भगवा का परचम, कुंदरकी में भाजपा की सबसे बड़ी जीत, हाजी रिजवान की जमानत जब्त

सपा की सीट है यहां से समाजवादी पार्टी यदि कुत्ते के गले में भी पट्टा डाल देगी तो वह भी जीत जाएगा

गलत बयान देने वाले हाजी रिजवान की जमानत जप्त हो गई

कुंदरकी विधानसभा में भजपा का कमल 31 वर्ष बाद खिला 

भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह को कुल 170371 मिले और  सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान को 25580 मत मिले

रिपोर्ट  :रूद्र प्रताप सिंह (सह सम्पादक)

Moradabad news ,मुरादाबाद सागर और ज्वाला न्यूज।कुंदरकी विधानसभा में हुए उपचुनाव में भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह ने सातवें राउंड तक बढ़त बनाए रहे रामवीर सिंह 33791 वोट से आगे चल रहे थे भाजपा से रामवीर को 39227 वोट मिले हैं बल्कि सपा के हाजी रिजवान को 5436 हि वोट मिले। बसपा के प्रत्याशी को मात्र 229 वोट मिले हैं।

आपको बताते चले कि कुंदरकी विधानसभा में उपचुनाव के दौरान मुरादाबाद में मंडी समिति में आज सुबह 8 बजे से 14 टेबल पर वोटों की की गिनती शुरू हुई गिनती के दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट कि गिनती हुई इसके बाद ईवीएम मशीन के मतों की गिनती शुरू हुई। उप चुनाव में कुल 32 राउंडो कि गिनती होनी थी इसके बाद एक एक ग्राउंड के परिणाम घोषित किए गए है । अनुमान है कि दोपहर में डेढ़ से दो बजे तक मतगणना पूरी हो चुकी थी

कुंदरकी विधानसभा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी 1993 में सीट जीत पाई थी लेकिन उसके बाद से
अभी तक भाजपा जनपद मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट एक बार 1993 में जीती उसके बाद अब यह सीट बीजेपी का खाते में गई है इस सीट पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शफीकुर्रहमान बर्क की कर्मभूमि रही थी। डॉ शफीकुर्रहमान वर्क के पोते जियाउर रहमान बर्क 2022 में एक लाख 25 हजार से चुनाव जीते थे उनके प्रतिद्वंदी मोहम्मद रिजवान ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर बसपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ा और फिर चुनाव हार गए। इस बार समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी का चुनाव हार चुके प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान को उतारा, क्योंकि कुंदरकी विधानसभा से हाजी रिजवान तीन बार चुनाव जीत चुके है।

कुंदरकी विधानसभा में 60% मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। इस कुंदरकी विधान सभा सीट पर भाजपा के दो बार चुनाव हार चुके ठाकुर रामवीर पर भारतीय जनता पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। और रामवीर सिंह को कुंदरकी विधानसभा से उपचुनाव में फिर से उम्मीदवार बना दिया कुंदरकी विधानसभा सीट में मुस्लिम 60% पर्सेंट होने की बावजूद भी ठाकुर रामवीर सिंह ने इस सीट पर विजय हासिल की है । सीट पर इस बार इस चुनाव में ठाकुर रामवीर सिंह को जालीदार टोपी का भी सहारा लेना पड़ा जालीदार टोपी पहन मुस्लिम वोटर में अपनी अलग पहचान बनाने की पूरी कोशिश की। और सफलता प्राप्त कि।

जालीदार टोपी का पहनना और उपचुनाव में मतदान के ठीक पहले ‘लाल कार्ड’ ने किया कमाल ।इस लाल कार्ड से सियासी हलचल मच गई इसको लेकर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है उत्तर प्रदेश उपचुनाव कि नौ विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गरमा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी पार्टियों ने इस उप चुनाव को लेकर जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस उपचुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी रहा था । इसके अलावा ‘लाल कार्ड’ का मुद्दा भी काफी चर्चा का विषय बना रहा।

हाजी मोहम्मद रिजवान शुरू से ही इस बात को लेकर पूर्णतया आश्वत  थे की इस सीट पर केवल समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा है और रहेगा क्योंकि सीट पर 60 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं जो सपा को छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे कुंदरकी के पुराने इतिहास को देखते हुए उनको ऐसा लगा कि कि यहां से तो सपा ही जीत हासिल करेगी। उन्हें ऐसा लगता था कि मुसलमान किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देगा

मुसलमान किसी भी कीमत पर भाजपा को वोट नहीं देगा। परंतु इस बार विधानसभा के उपचुनाव में मुस्लिम वोटरों ने भी हाजी रिजवान को आईना दिखाकर भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया और इसी अभिमान में रिजवान ने मुसलमानों को लेकर खराब बयान बाजी कर दी और रिजवान की बयान से मुस्लिम वोटर भी नाराज हो गए

हाजी रिजवान ने अपने बयानों में कहा था कि यह भारतीय जनता पार्टी का है क्या यह तो सपा की सीट है समाजवादी पार्टी या कुत्ते के गले में पट्टा भी डाल देगी तो वह भी जीत जाएगा और इसी बयान को लेकर के मुसलमान ने अपनी बेज्जती मानकर इस बार रिजवान को आइना दिखा दिया

इसे भी पढ़ें 

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों में उपचुनाव स्थिति

उत्तर प्रदेश 9 विधानसभा सीटों में  उपचुनावों में 20 नवंबर को हुए  मतदान में कटेहरी जिला अंबेडकरनगर ,करहल जनपद मैनपुरी ,मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर ,गाजियाबाद, मझवां मिर्जापुर ,सीसामऊ जिला कानपुर , खैर जिला अलीगढ़ , फूलपुर जिला प्रयागराज, और कुंदरकी जिला मुरादाबाद में उपचुनाव  हुए। यह आठ सीटें पूर्व में विधायकों के लोकसभा के चुनाव में चुने गए प्रत्याशियों कि सीट  के कारण खाली हुई थीऔर एक सीट सीसामऊ  पर समाज वादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण खाली होने पर उपचुनाव हुआ है।

जिला अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भी भाजपा का कब्जा 

जिला अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भी भाजपा ने अपना कब्‍जा जमा लिया है। बीजेपी प्रत्‍याशी सुरेंद्र दिलेर ने सपा की चारु केन 38251 वोटों से हरा दिया। सुरेंद्र दिलेर को 99929 वोट मिले जबकि चारु केन को 61 हजार 788 मत प्राप्‍त हुए हैं।

समाजवादी पार्टी की गढ़ कटेहरी में भाजपा के धर्मराज निषाद हुए विजय

अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट भी भाजपा के नाम दर्ज कर ली गई पिछले दो विधानसभा चुनावों से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है। इस उपचुनाव में भाजपा के धर्मराज निषाद ने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को हराया है।

उत्तर प्रदेश कि करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव हुए विजई

करहल की विधानसभा सीट पर एक बार फिर से समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने 14704 वोटों से जीत हासिल कि है कुल एक लाख 4207 वोट मिले हैं।
भाजपा के अनुजेश प्रताप यादव चुनाव हार गए। अनुजेश को 89503 वोट मिले हैं। इस प्रकार इसी सीट पर भाजपा ने सपा को कड़ी टक्‍कर दीऔर मुकाबला टक्कर का रहा है।

 

 

Leave a Comment