Search
Close this search box.

महिला के साथ घर घुस कर दबंगो ने की मारपीट व छेड़छाड़। लेकिन अब बना पीड़िता पर फैसले का दवाब

न्याय के लिए भटक रहे पति पत्नी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही।

महिला के साथ घर घुस कर दबंगो ने की मारपीट व छेड़छाड़। लेकिन अब बना पीड़िता पर फैसले का दवाब

दीपावली की रात हुई थी घटना लेकिन अभी तक न कोई कार्यवाही नही और न ही हुआ अभी तक मुकदमा दर्ज
गोद मे 3 महीने के बच्चे को लेकर पति के साथ न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

मुरादाबाद । जनपद मुरादाबाद की थाना मझोला की घटना पीड़िता के साथ हुई घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ को लेकर थाना पुलिस ने कि कोई कार्यवाही दबंग की दबंगई की चलते पीड़िता परेशान बना रहे हैं फैसले का दबाव आपको बताते चले कि घटना दिनांक 31अक्टूबर 2024 दीपावली की रात लगभग 11 बजे पीड़िता कि है। पीड़िता अपने परिवार के साथ दीपावली का त्योहार मना रही थी। सुनीता पत्नी जयविन्द निवासी मौहल्ला श्रीनगर कालौनी कुन्दनपुर, थाना गझोला, लाइनपार जिला मुरादाबाद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को दिए अपने प्रार्थना पत्र कहा है कि 31अक्टूबर 2024कि रात दीपावली की रात लगभग 11 बजे पीड़िता अपने परिवार के साथ दीपावली का त्योहार मना रही थी कि तभी अचानक मौहल्ले के सूरज, कौशल पुत्रगण वीरेश, सचिन, नीटू पुत्रगण नीरज, गोपू पुत्र बब्बन, बब्बन पुत्र नामालूम, बिट्टू पुत्र मिन्टू एवं अन्य दो अज्ञात युवक पीड़िता के घर में घुस आए। सुनीता व सुनीता के परिवार वाले कुछ समझ पाते की इन सभी लोगों ने पीड़िता व पीड़िता के परिवार के सदस्यों के साथ गंदी-गंदी गालियां देते हुये मारना पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता के साथ अश्लील हरकते करते हुये छेड़‌छाड़ भी गई मौहल्ले के गोपू ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती व गलत कार्य करने का प्रयास किया परन्तु बचाव में आई पीडिता की जेठानी राधा व राधा की पुत्रियों ने जब पीडिता को बचाने का प्रयास किया तो गोपू व उसके साथी सचिन ने पीडिता की जेठानी व उसकी पुत्रियों के साथ भी अश्लील हरकते व छेडछाड़ की तथा उक्त अन्य सभी लोग सूरज, बिट्टू, बब्बन आदि ने पीडिता की सास, ससुर व जेठ को मारते पीटते रहे पीडिता व पीडिता के परिवार के सदस्यों ने इन लोगो का काफी समझाने का प्रयास किया परन्तु उक्त लोग नहीं माने घटना का अंजाम देने वाले उक्त लोगों ने कहा कि हम चचेरा तहेरा लगभग 18 लोग है। मार मार कर भूस भर देंगे। हमारे खिलाफ मौहल्ले में ऊची आवाज में कोई बात नहीं कर सकता । पुलिस में भी हमारी अच्छी पकड़ है। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता उक्त घटना से परेशान होकर मौका पाकर पीडिता ने डायल 112 को फोन मिला दिया डायल 112 के आते ही उक्त लोग भाग गये। यदि डायल 112 नहीं आती तो शायद उक्त लोग पीडिता के साथ पता नहीं क्या करते। उक्त घटना के बाद डायल 112 पीडिता व पीडिता के परिवार के सदस्यों को अपने साथ लेकर थाने आ गंई, थाने में पुलिस ने पीड़िता से एक कागज पर शिकायत लिखवाई और घर भेज दिया इस हमले में पीडिता को कई गुम व खुली चोट भी आई लेकिन पुलिस ने पीडिता का न कोई मेडिकल करवाया औऱ न ही कोई उपचार उपचार करवाया गया । पीडिता उसी दिन से अपना उपचार पाइवेट अस्पताल में अपने खर्च पर करवा रही है। पीडिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से भी अपने साथ हुई घटना के संबंध में भी मिल चुकी है औऱ न्याय के लिए पार्थना पत्र दे चुकी है ।

लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि उक्त दबंग सभी लोग लगातार धमका रहें है। और फैसले के लिये दबाव बना रहे है और कह रहे है कि यदि फैसला नहीं किया और तुमने कोई कार्यवाही की तो हम तुम सबको जान से मार देंगे। तथा तुम्हारी लड़कियों को उठा लेंगे उनके साथ गलत काम भी करेंगे इस हमले में पीडिता के कान के कुण्डल भी गुम बताए जाते है। अब देखना ये है कि पीड़िता को न्याय मिलता है । या ऐसे ही वह पुलिस अधिकारियों और थाने के चक्कर लगाती रहेगी।

Leave a Comment