Search
Close this search box.

अमरोहा: बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका को बीएसए ने जारी की चेतावनी

बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका को बीएसए ने जारी की चेतावनी

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में शिक्षिका को सक्षम स्तर से बिना स्टेशन लीव लिए जनपद मुख्यालय छोड़ने का दोषी माना गया

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उप कृषि निदेशक की दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की जांच कमेटी द्वारा गहनता से की गई।

अमरोहा । बेसिक शिक्षा विभाग में गत वर्ष शिक्षिका वर्षा गुप्ता एक ही तिथि को तीन अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित हुई । शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट के निष्कर्ष में शिक्षिका को सक्षम स्तर से बिना स्टेशन लीव लिए जनपद मुख्यालय छोड़ने का दोषी माना गया। इसके आधार पर बीएसए ने शिक्षिका वर्षा गुप्ता को चेतावनी जारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता मनु शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र को दी शिकायत में कहा कि वर्षा गुप्ता पत्नी अर्पित खंडेलवाल सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम पपसरा में कार्यरत हैं । जिसने एक मृत महिला के राशन कार्ड का अनुचित प्रयोग कर उसमें धोखाधड़ी करके गरीबों के सरकारी राशन का गबन करने का भी आरोप है। इस अपराध के संबंध में अपराधिक मामला न्यायालय में भी लंबित बताया जाता है। ।उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिक्षिका वर्षा गुप्ता दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को उक्त शिक्षिका अपने विद्यालय में उपस्थित होकर नई दिल्ली सहित कई अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित रही है जोकि सरासर विभागीय नियमों के विरुद्ध है । इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उप कृषि निदेशक की दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई । जांच कमेटी द्वारा गहनता से की गई जांच में दोनों पक्षों को सुनकर साक्ष्यों का परीक्षण कर अपनी जांच रिपोर्ट के निष्कर्ष में शिक्षिका वर्षा गुप्ता को सक्षम स्तर से बिना स्टेशन लीव लिए जनपद मुख्यालय छोड़ने का दोषी मानकर नियमानुसार कार्रवाई हेतु सीडीओ को अवगत कराया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका द्वारा इस कृत्य एवं लापरवाही पर वर्षा गुप्ता को मात्र चेतावनी जारी कर पुनः संरक्षण दे दिया है ।

Leave a Comment