दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक चुनाव की हलचल तेज दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया सोमवार को बार एसोसिएशन हाल में संपन्न हुई। एल्डर्स कमेटी और चुनाव समिति की देखरेख में कुल 41 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना अपना नामांकन दाखिल किया।
अध्यक्ष पद:
आनंद मोहन गुप्ता ने भारी समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।
महासचिव पद:
राजेश कुमार ,आशकार हुसैन, राजीव चौधरी, सरमिताभ सिंहा, मुख्तयार हुसैन ने जोरदार जयकारों के साथ अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।
सुरेश चंद्र सागर ,चंद्रवीर सिंह ,हरिशंकर आर्य ,सुरेश सिंह, मौ. इकबाल ,जयप्रकाश वर्मा
कार्यकारिणी सदस्य (कनिष्ठ वर्ग):
आभास खरे ,सोनू सैनी ,वीरेश कुमार ,इकरार हुसैन ,अभिनव भट्ट ,ब्रह्मपाल सिंह ओमवीर सिंह खागी, ,मौ. शाहरुख ,सचिन कुमार, नाहिद तबस्सुम ,मौ. रिजवान
समिति और वरिष्ठ सदस्य रहे मौजूद
नामांकन प्रक्रिया के दौरान एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामाशंकर सहित विजय गुप्ता, सुभाष चंद्र गर्ग, सुधीर गुप्ता, महेश चंद्र त्यागी उपस्थित रहे। साथ ही चुनाव समिति के नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह, संजय सक्सेना, सोनी, रमेश सिंह आर्य, विशाल कांत, चौधरी राजेंद्र सिंह, ठाकुर अनिल कुमार सिंह, सतीश कुमार विश्नोई, संजय कुमार यादव, मनोज कुमार गुप्ता समेत कई सदस्यों की उपस्थिति रही।
अब सभी की निगाहें मतदान प्रक्रिया और अंतिम परिणामों पर टिकी है।