मोहिनि तोमर कि हत्या को लेकर मुरादाबाद के वकीलों मे गहरा आक्रोश जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन
Table of Contents
Toggleएसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिन्हा बबली, ने कहा कि 48 घंटो के अंदर शीघ्र गिरफ्तारी की जायें और हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए ।
मोहिनी के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता तथा सरकारी नौकरी दिलाई ……. महा सचिव अभिषेक भटनागर
रिपोर्ट :नीरज सोलंकी (प्रधान संपादक)
मुरादाबाद : सागर और ज्वाला न्यूज ।
मुरादाबाद : सागर और ज्वाला न्यूज।यूपी के कासगंज में महिला अधिवक्ता के अपहरण के बाद हत्या मामले में आक्रोश बढ़ता हि जा रहा है। जहां एक तरफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं, इस मामले में कासगंज पुलिस ने 5 अधिवक्ता सहित एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर धर पकड़ शुरु कर दी गई है। परंतु उसके बाद भी अधिवक्ताओं का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। मुरादाबाद जनपद कि दि बार एसोसिशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अधिवक्ताओ ने मोहिनी तोमर हत्याकांड को लेकर सभी अधिवक्ताओ ने संगठित हो कर पैदल मार्च कर नारे लगाते जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचे
बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश माननीय अध्यक्ष शिव किशोर गौड़, बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के परिपेक्ष्य में दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद द्वारा कासगंज की महिला अधिवक्ता श्रीमती मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या के विरोध में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिन्हा बबली, ने कहा कि 48 घंटो के अंदर शीघ्र गिरफ्तारी की जायें और उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये तथा मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता तथा सरकारी नौकरी दिलाई जाए।
बार एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक भटनागर ने एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट जो बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से ड्राफ्ट तैयार करके दिया गया है, वह समिति से स्वीकृत होकर विधि आयोग में लम्बित है, शीघ्र विधि आयोग से स्वीकृत कराकर प्रदेश में लागू किया जाये |तथा अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा ।
ज्ञापन के माध्यम से दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद ने मांग की कि पुलिस द्वारा सही मुल्जिमानों को तत्काल 48 घंटो के अंदर शीघ्र गिरफ्तारी की जायें और उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये तथा मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व उक्त प्रकरण का सही खुलासा हो और एक मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाये ।इसके साथ-साथ दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है कि एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट जो बार कौंसिल ऑफ उ0प्र0 से ड्राफ्ट तैयार करके दिया गया है, वह समिति से स्वीकृत होकर विधि आयोग में लम्बित है, शीघ्र विधि आयोग से स्वीकृत कराकर प्रदेश में लागू किया जाये |
ज्ञापन देने वालों में पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, अशोक कुमार गौतम, कमल अख्तर, बचन सिंह, नवाज़ इंतेज़ार, मुज़म्मिल खान, पुष्प कुमार यादव, सुरेश चन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र प्रकाश सक्सेना, शराफत हुसैन, अब्दुल रहमान, नीरज सोलंकी, आशकार हुसैन, संजीव राघव, पंकज सिंह, ज़रीफ़ अहमद, नीरज कुमार, विनीत भटनागर, हरस्वरूप सिंह, आफ़ताब अहमद, शाईस्ता परवीन, दीपिका वर्मा, सुगंध सैनी, रमा पंत पांडे, राम सिंह, रणवीर सिंह, सुरेश सिंह, संजय सोनी, लईक अहमद, विनोद गुप्ता, शरमिताभ सिन्हा, सुनील कुमार, दिनेश चन्द्र तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।