महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर कि मंगलवार को अगवा कर की गई निर्मम हत्या,
Table of Contents
Toggleकछला गंगा घाट पर नम आंखों के बीच महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर अन्तिम संस्कार इसी दौरान पुलिस ने किया बड़ा खुलासा क्या है पूरा मामला?
कछला गंगा घाट पर नम आंखों ने दि महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को भाव भीनी श्रद्धांजलि
कासगंज। सागर और ज्वाला न्यूज।महिला अधिवक्ता के शव को कछला गंगा घाट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार किया गया। अधिवक्ता एवं समाज, व्यापारी वर्ग के आक्रोश और नम आंखों के बीच अंतिम संस्कार किया गया अंतिम संस्कार के समय कासगंज के अपर जिला जज सहित एएसपी, सीओ सहित भारी मात्रा में पुलिस बल और राजनैतिक दल के लोग मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने हत्याकांड का शीघ्र अति शीघ्र खुलासा किया आपको बताते चले कि कासगंज न्यायालय की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को मंगलवार की 2 बजे के आस पास अगवा कर हत्या कर दी गई बुधवार की देर शाम को अधिवक्ता का शव नग्नावस्था में गोरहा नहर रजपुरा गांव के पास उतराता मिला। कासगंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उसके बाद परिजन शव को घर पर लेकर आ गए अधिवक्ता मोहित तोमर की आवाज पर जिलाधिकारी कासगंज मेधा रूपम और एसपी अपर्णा रजत कौशिक भी मौजूद थीं जिला अधिकारी ने महिला के परिजनों के पास बैठकर घटना कि दुःखद और निंदनीय बतायातथा गहरा रोष प्रकट किया।सुबह दस बजे के बाद परिजन शव को लेकर कछला की ओर रवाना हो गए। कछला के गंगा घाट पर मोहिनी तोमर कि नम आंखो के साथ अंत्येष्टि कि गईं उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के समय अपर जिला जज विजय कुमार, अपर जिला जज त्वरित न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एफटीसी, एएसपी राजेश भारती, सीओ विजय सिंह राणा के अलावा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहे एएसपी ने अंतिम संस्कार के समय परिजनों और अधिवक्ताओ को सांत्वना देते हुए कहा कि अतिशीघ्र घटना का खुलासा करने और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने का भरोसा भी दिया कछला गंगा घाट पर महिला अधिवक्ता के अंतिम दर्शन को अधिवक्ताओं के साथ साथ व्यापारी वर्ग एवं राजनैतिक दलों के लोग भी शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी भी अतेष्टि कार्यक्रम में शामिल हुए घटना को बहुत ही दुखद और निन्दनीय बताया। उन्होंने कहा कि सरकार से हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग कि जाएगी महिला वकील मोहिनी तोमर को अगवा करने के बाद हत्या के मामले में पुलिस इलेक्ट्रोनिक और सर्विलांस टीम का भी सहारा ले रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही मोहिनी तोमर की हत्या का पर्दाफाश किया जाएगा। हत्यारों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस लगातार सर्विलांस के माध्यम से हत्यारों को पकड़ने में लगी है सभी की तलाश में जारी है।