लहर व ललकार होगी क्षत्रियों जिस दिन तुम संगठित होकर जिसको चाहेंगे उसकी सरकार होगी पूर्व कैबिनेट मंत्री………कुंवर बादशाह सिह।
Table of Contents
Toggleक्षत्रियों के हित अधिकारो के लिए सामूहिक एकता लाएगे राघवेन्द्र सिह राजू
अगर किसी का सम्मान नहीं कर सकते तो किसी का अनादर करने पर भी इच्छा ना करें ………अनुज सिह चौहान
कानपुर मे क्षत्रिय भवन कार्यालय बना बनाया दूंगा ……………………..मनोज सिह भदौरिया
कानपुर: सागर और ज्वाला न्यूज।कानपुर शकुन्तला मैरिज लांन बर्रा अर्रा मे आयोजित जिला कानपुर नगर ग्रामीण नव निर्वाचित कार्यकारिणी मनोनयन एवम शपथ ग्रहण सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि धरातल पर रचनात्मक कार्यक्रम हो सभी वर्ग मे सामाजस्य बनाए और वक्त के अनुसार चले कार्यक्रम मे मनोज सिह भदौरिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेनापति मजबूत है कानपुर मे बना बनाया क्षत्रिय भवन कार्यालय दशहरा पर जिलाअध्यक्ष संगठन को दे रहे है।यह क्षत्रिय समाज को बहुत बडी उपलब्धि होगी कृष्ण जन्म दिवस पर संकल्पित हो सारथी बने स्वार्थी नही
1 सितंबर को मुम्बई मे संगठन की राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी होने जा रही है। 15 सितंबर को प्रयागराज मे हमारा महा सम्मेलन होने जा रहा हैं 28 सितंबर को पटना विहार मे कार्यक्रम होगा क्षत्रिय हित को लेकर राष्ट्रव्यापी खाडी से पहाडी तक एकता एकजुटता अभियान चल रहा आप सब हमारा साथ दे ।
मुख्यअतिथि विशिष्ट बुंदेलखंड के क्षत्रप पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर बादशाह सिह ने कहा सारथी बनो स्वार्थी नही राघवेन्द्र सिह समाज के आदर्श है देश मे रोज संगठन बन रहे पर जो समाज मे आज स्वीकार्यता राघवेन्द्र सिह राजू और उनकी टीम संघर्षशील ,संघर्षरत है हमें क्षत्रियों को गर्व कि बात है जो कि 40 सालो से क्षत्रियों के सम्मान और अधिकारो की लडाई लड रहे है। कुंवर बादशाह सिह ने कहा लहर व ललकार होगी क्षत्रियों जिस दिन तुम संगठित होकर जिसको चाहेंगे उसकी सरकार होगी । मनोज भदौरिया व उनकी समस्त टीम को नवीन दायित्वों पर पूर्व मंत्री ने बधाई दी।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सैन्य अधिकारी वीरेन्द्र सिह राठौड ने गुरुकुल विधालय खोलने पर जोर दिया आज शास्त्रो के साथ शस्त्र चलाना आत्म रक्षार्थ के लिए बेहद जरूरी दहेज न लेने का संकल्प लेकर बेटियों की शिक्षा पर खास ध्यान दे सैन्य प्रशिक्षण व सैन्य पाठ्यक्रम को हर स्कूलो मे अनिवार्यता से लागू हो हमास इजरायल बंगलादेश की घटित घटनाओ से हमे भी सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता
प्रदेश अध्यक्ष बुंदेलखंड कानपुर प्रांत रवी प्रताप सिह गौर ने कहा कि अब मांडल संगठन बनाने मे बूथ स्तर पर गांव गांव तक नगर क्षेत्र मे अब जो कमेटी गठित कि गई है वह प्रशंसनीय है निष्ठा से संगठन मे कार्य करने की आवश्यकता।
कार्यक्रम अध्यक्ष शिववरन सिह ने क्षत्रियों से कहा एक बनो नेक
क्योंकि हमारे पूर्वजो के इतिहास के पन्ने उनकी वीरता व अदम्य साहस ,शौर्य से भरे पड़े है , सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता लेखाधिकारी संगठन महेन्द्र सिह राजावत ने कहा कि वक्त बदल गया रक्त वही है ,क्षत्रियों मेरा निवेदन है. नए प्रचलन ,,गोत्र को सिर्फ रिश्तेदारियों तक ही सिमित रखिये, सभी क्षत्रियों को एकता की सूत्र की माला में पिराेना हाेगा, अब जातियों के नाम पर ,समाज के वर्गों में विभाजित राजपूताना संगठन जो बन रहे हैं ,यह बहुत चिंता और चिंतन का विषय है ।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री ठा अनुज सिह चौहान ने कहा कि मनभेद भुलाकर समाज के सामाजिक आर्थिक राजनैतिक उत्थान के लिए 1897 से संघर्षरत देश ही नही अपितु विश्व का एक राजपूती मात्र संगठन के संगठन को बढ़ाओं-संगठन बनाओ अभियान को कामयाब बनाएं
विशिष्ट अतिथि अवध प्रदेश अध्यक्ष अमरेन्द्र सिह परमार
ने शिक्षा पर जोर देकर कहा कि आगामी असत्य पर सत्य का प्रतीक दशहरा पर्व को उत्तर प्रदेश मे हम शक्ति दिवस के रूप मे मनाए हर घर पांच दीपक जलाए व युवा वीरांगना संगठन को मजबूत बनाने की भी जरूरत है। हमे आपसी मनभेद हटाकर रचनात्मक कार्य पर ध्यान देना ही होगा।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सुरक्षा अधिकारी मुख्यमंत्री उ.प्र वीरपाल सिह भदौरिया ने कहा की एकता लाए एकजुट आप सब हो जाएंगे आज का कानपुर कार्यक्रम बेहद सफल रहा मा पूर्व सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिह जिस तरह से एकता एकजुटता का प्रयास कर रहे हम सबको उनका साथ देना चाहिए जिला अध्यक्ष मनोज सिह भदौरिया ने कहा क्षत्रिय भवन बनेगा विजय दशमी पर हम बडा आयोजन करेंगे वह 1 सितंबर को मुम्बई कार्यक्रम मे सहभागिता भी करेंगे उपस्थित सभी को क्षत्रियों को सम्मानित भी किया गया। सामाजिक एकता की बात कही अवध प्रदेश महामंत्री आलोक सिह ने राजपूताना बोर्ड बनाने की मांग रखी प्रदेश महामंत्री धीरेंद्र सिह भदौरिया ने कहा कि कानपुर जिला महत्वपूर्ण है यहाँ हमें घर घर केसरिया अभियान चलाया जाना चाहिए।
क्षत्रिय ध्वज राष्ट्रगान के साथ ही सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ .