Search
Close this search box.

संवेदना द किड्स कॉटेज में आजादी का 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

संवेदना द किड्स कॉटेज में आजादी का 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

मुरादाबाद :सागर और ज्वाला न्यूज।संवेदना द किड्स कॉटेज में आजादी का 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें पूरे विद्यालय को तिरंगे की थीम पर सजाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगा झंडा फहराने  पर किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर डाॅक्टर हरवंश दीक्षित उत्कृष्ट शिक्षाविद् , शोधकर्ता तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी , श्रीमती सुनीता दहिया सीo ओ० कोतवाली व विद्यालय की निर्देशिका कैप्टन डॉक्टर मीनू मेहरोत्रा जी मौजूद रही।

कार्यक्रम में अतिथि विशेष प्रोफेसर डॉक्टर हरिवंश दिक्षित जी ने संवेदना के सभी बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियो की दिल से सराहना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया तथा यह भी बताया कि यह बच्चे भारत के बौद्धिक व सामाजिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करते हुए विभिन्न माध्यमों से राष्ट्र को विश्व पटल पर अंकित करने का कार्य करेंगे व श्रीमती सुनीता दहिया जी ने बताया कि वे विद्यालय परिसर में आकर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

तथा यह बच्चे विद्यालय के माध्यम से भारतीय संस्कृति व शिक्षा के सार्थक उद्देश्य को पूरा करना सीखेंगे एवं विद्यालय की निर्देशिका कैप्टन डॉक्टर मीनू मेहरोत्रा जी ने बताया कि आज हम जिस स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं वह हमारे पूर्वजों के बलिदान के माध्यम से ही संभव हो पा रहा है व सभी से विनम्र निवेदन किया कि अब हमें इस आजादी का मोल समझकर अपने राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करना है ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमारे नन्हे संवेदियंस द्वारा देश भक्ति नृत्य, जय जवान जय किसान इत्यादि प्रस्तुतियां दी गई जिसने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे नन्हे संवेदियंस संविधान को हमारी पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम के अंतर्गत मातृभूमि को श्रद्धा सुमन देने के लिए ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं मैम संपदा , मुस्कान सलोनी, रजनी, पलक, चंद्रिका, अनम , इल्मा, अनीता, सना , तृप्ति, दीक्षिका, जैनब इत्यादि शिक्षिका ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment