Search
Close this search box.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने का आहवान ……..राघवेंद्र सिंह राजू 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने का आहवान ……..राघवेंद्र सिंह राजू 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का मुख्य विजन .हिन्दू राष्ट्र बने भारत

15 अगस्त को हर घर तिरंगा लहराए क्षत्रिय ………राघवेन्द्र सिंह राजू
सोशल मीडिया डिजिटल प्रोग्राम के माध्यम से संगठन के कार्यक्रमो को जन जन तक पहुँचाने का लक्ष्य

1 सितंबर मुम्बई मे संगठन मे विलय करेंगे कई दिग्गज समाज हित सर्वोपरि 

लखनऊ मे चार दिवसीय प्रवास पर वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री

राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी मे अनुपस्थित रहने वालो का कद घटेगा युवा व वीरांगना संगठन को मजबूत करने पर बल

लखनऊ, सागर और ज्वाला न्यूज।25 अगस्त को कानपुर जिला कार्यकर्ताओं के सम्मेलन मे राघवेन्द्र् सिंह राजू को निमंत्रण मिला है इसके वाद से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महा मंत्री राघवेन्द्र सिंह राजू  पूरे अगस्त क्षत्रिय समाज के लिए समर्पित रहकर संगठन को  विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कार्यक्रम करेंगे जिसमें मुख्य रुप से 18 व 19 अगस्त को ग्वालियर मध्यप्रदेश मे वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री का दौरा मुख्य संगठन पर मंथन रक्षा बंधन कार्यक्रम मे भाग लेगे .28 29 अगस्त को नई दिल्ली मे प्रवास रहेगा 29 को नई दिल्ली से मुम्बई को रवाना होगे 30 को मुम्बई कार्यक्रम समीक्षा बैठक मे मौजूद रहेगे

लखनऊ मे बिभिन्न संगठनो व प्रमुख लोगों से एकाकीकरण को लेकर मंथन किया गया जो राज अपार्टमेंट कार्यालय पर चला वही सोशल मीडिया व डिजिटल मीडिया को लेकर अलग अलग मंथन हुआ वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि तीसरी दुनिया विश्व का सबसे ताकतवर क्षत्रियों का प्राचीन संगठन मे हम सभी संगठित होकर खाडी से पहाड़ी तक इस अभियान को  एकता एकाकीकरण को सफल बनाया जाए क्षत्रिय समाज में सामूहिक एकजुटता का प्रयास हो

राजू ने कहा कि

झूठ में आकर्षण होता है,पर स्थिरता ” सत्य ” में ही होती है..व्यवहार” अगर अच्छा है तो…

मन” ही मन्दिर है
             आहार” अगर अच्छा है तो…
“तन” ही मंदिर है ।।
              “विचार” अगर अच्छे हैं तो…..
“मष्तिष्क” ही मंदिर है ।।।।

यह तीनों अगर अच्छे हैं तो….जीवन” ही “मंदिर” है ।

संसार तो एक संयोग और वियाेग का केंद्र है ,

कुछ मिलेगा तो कुछ छूटेगा विकल्प बहुत मिलेंगे
मार्ग भटकाने के लिए,लेकिन संकल्प एक ही काफ़ी है,
मंज़िल तक जाने के लिए ,
संगठन ,हमारी ,आन – बान – शान है, संगठन से ही हमारी पहिचान – संगठन को मजबूत करे- कामयाबी अवस्य मिलेगी पर काबलियत के साथ इस बार फिर से हर घर – घर  केसरिया छाएगा अब क्षत्रिय ध्वज लहराऐगा – – राम राज्य .ही आएगा .।। 15  अगस्त को हर घर तिरंगा लगाए भारत को मजबूत बनाए हमारा
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का मुख्य विजन .हिन्दू राष्ट्र बने भारत
इस अवसर पर अवध प्रदेश अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह,प्रदेश महामंत्री अवध आलोक सिह ,सोशल मीडिया आई टी चीफ यूपी पारस राहुल चौहान विभिन्न संगठनो व मीडिया से जुड़े लोगो से अलग अलग मंथन हुआ आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई।

Leave a Comment