Search
Close this search box.

अपहरणकर्ताओ से अपहरण की गई नाबालिग बच्‍ची सकुशल बरामद

अपहरणकर्ताओ से अपहरण की गई नाबालिग बच्‍ची सकुशल बरामद

फिरोजाबाद, सागर और ज्वाला न्यूज।
फिरोजाबाद सिरसागंज पुलिस की सक्रियता टीम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा टीम की रणनीति से अपहृत क्षत्रिय नाबालिग लडकी बरामद

फिरोजाबाद क्षत्रिय महिला संगठन जिला अध्यक्ष सरिता जादौन ने कहा कि वरिष्ठ महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू जी के अथक प्रयासों से अपहृत बिछड़ी बालिका हमारे परिवार को मिल गई।

मां बाप अपने बच्चों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान रखे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा

फिरोजाबाद, सागर और ज्वाला न्यूज। फिरोजाबाद मे सिरसागंज थाना जिला अध्यक्ष महिला सरिता जादौन परिवार पर कहर टूट पडा जब नाबालिग बेटी का एक सनसनी खेज तरीके से अचानक ही सिरसागंज के एक प्रसिद्ध मंदिर से अपहरण हो गया यह घटना रविवार 14 जुलाई को घटित हुई सुबह 9:00 के लगभग अपहरण की गई नाबालिक बच्ची जो अपने ही घर के सामने मंदिर जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे मजदूरों द्वारा ही अपहरण की साजिश रची गई  थी बच्ची का पूरा परिवार धार्मिक होने के कारण सुबह – शाम शिव मंदिर में आराधना करने जाया करता था बच्ची का घर भी मंदिर के सामने था तो वह शाम को एक डलिया भर फूल भगवान शिव को अर्पित करने जाया करती थी और वहां पर दीपक जलाया करती थी।प्रसाद वितरण करती थी इस वजह वहाँ पर कार्य कर रहे छतरपुर- टीकमगढ़ जिले के मजदूरों से वह वहां पर घुल मिल गई अब मौके का फायदा उठाकर वहां पर कार्य कर रही एक महिला अज्ञात जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। बच्ची को वहां से अचानक बहला फुसलाकर लेकर गायब हो गई अपनी बेटी को अपहृत कर वह अपने घर उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर के निकट कटेरा थाना स्थित साजेरा गांव में उसने बच्ची को यहां पर छिपा दिया

बच्ची को इतना डराया धमकाया गया कि वह अपहरण की गई औरत को ही अपनी मां कहने लगी थी बच्ची ने वहां पर सात दिन कष्ट में रहकर गुजारे लेकिन जिस प्रकार से बच्ची कष्ट में थी। उससे दुगने कष्ट में उसका परिवार भी था उस परिवार के परिजनों ने 14 जुलाई से एक अन्य का निवाला भी ग्रहण नहीं किया था यह घटना सामाजिक इज्जत बचाने को लेकर ठाकुर समाज के कारण मीडिया मे नही पहुँची किंतु जिले के कद्दावर मंत्री राष्ट्रीय सचिव एड , दलवीर तोमर जिला अध्यक्ष, दीपक सोलकी फिरोजाबाद को मिली संगठन सक्रियता हुआ और वही आनन फानन मे पुलिस कि सक्रियता नजर आई वही जिला महिला अध्यक्ष सरिता जादौन ने उक्त घटना पर क्षत्रिय संगठन से मदद मांगी अपहरणकर्ता भी अपहृत बच्ची की जगह को एवं स्थान बदलते रहे जिला अध्यक्ष ने घटना की पूरी जानकारी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह को दी तब उनके अथक प्रयासो से संगठन ने मध्यप्रदेश, झांसी, छत्तरपुर ,मऊरानीपुर , मे संगठन पुलिस की मदद मे साथ खडा नजर आया अब चारो तरफ से घेरा बंदी एवम पुलिस की कडी कार्यवाही से प्रशासनिक सहयोग से जगह जगह ताबडतोड छापेमारी से अपहरणकर्ताओ मे हड़कंप मच गया जब यह पता चला की बच्ची का सुराग छतरपुर- टीकमगढ़ के आसपास में है तो राघवेंद्र सिह राजू की युवा टीम के राष्ट्रीय युवा सचिव आलोक सिह की टीम को लोकेशन मिला संगठन के पदाधिकारी सक्रिय हो गए।

छतरपुर और टीकमगढ़ के लगभग नौ स्थानों पर जगह-जगह छापेमारी की जाती रही ।और शाम को जब छतरपुर में एक जगह छापेमारी की जाती है तब जाकर घटना कि जानकारी लगभग शाम 7:00 पुलिस को मिल जाती है कि बच्ची कटेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत है।झांसी शहर में रहने वाले क्षत्रिय महासभा के महामंत्री ठाकुर प्रताप सिंह से संपर्क किया जाता है और वह वहां पर जीतू राजा, देवेन्द्र सिह चौहान  संपर्क करके एक टीम गठित करते हैं ।और बड़ी कुशल सूझबूझ रणनीति से बच्ची और अपहरण कर्ताओं के चुंगल से बच्ची को पकड़ने का प्रयास करते हैं। चुंकि अपहरण कर्ता को इस चीज की भनक हो जाती है कि उनकी तलाशी हो रही है तो वह पिछले 1 घंटे में चार स्थानों को परिवर्तित करते हुए और अंत में गिरोह का मुख्य सरगना व सदस्य मौका पाकर वहां से भाग निकलता है। नाबालिक बच्ची और एक महिला को जिस महिला ने पूरी घटना को अंजाम दिया जिससे बहला फुसला कर अपहरण कराया था को पुलिस गिरफ्तार कर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद लेकर रवाना हो जाती ।बरामद नाबालिका बच्ची को मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर के गांव के जंगल में छोड़कर भाग गए लोगों की तलाश जारी है। जिला अध्यक्ष सरिता जादौन के परिवार ने कहा कि हम राघवेन्द्र सिंह राजू व संगठन उनकी टीम का हृदय से धन्यवाद अर्पित करते है जिनके अथक प्रयासों से बच्ची को मिल गईं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इस पूरे घटनाक्रम में वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महामंत्री झांसी, ठाकुर प्रताप सिंह जी बुंदेला, राबू राजा कटेरा, महेंद्र सिंह जी आलोक सिह छत्तरपुर व खासकर फिरोजाबाद महिला जिला अध्यक्ष सरिता जादौन की सक्रियता की प्रशंसा अब क्षेत्रीय जनमानस मे बनी है। फिलहाल एडवोकेट दलवीर तोमर ने कहा संगठन से अपील कर कहा की मां बाप अपनी बच्चों की सुरक्षा पर अवश्य ध्यान दे।

Click here for more news

Leave a Comment