Search
Close this search box.

मोदी एवं योगी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की मैं जबरदस्त फैन : पालिका अध्यक्ष चंदौसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की मैं जबरदस्त फैन : पालिका अध्यक्ष चंदौसी
भाजपा के प्रधान कार्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक जी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा नगर पालिका अध्यक्ष चंदौसी ने।

सौरभ मिश्र,सागर और ज्वाला साक्षात्कार नगर पालिका अध्यक्ष चंदौसी से की वार्ता

Table of Contents

चंदौसी , सागर और ज्वाला न्यूज।नगर चंदौसी की जनता द्वारा निकाय चुनाव के दौरान सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों को दरकिनार कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरी श्रीमती लता वार्ष्णेय को ऐतिहासिक सफलता जनता ने दिलाई और नगर चंदौसी की पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर उनको काबिज कराया। परंतु दो दिन पूर्व पालिका अध्यक्ष चंदौसी ने लखनऊ स्थित भाजपा के प्रधान कार्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक जी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया । नगर पालिका अध्यक्ष के इस कदम से न केवल नगर चंदौसी की आम जनता अपितु भाजपा व अन्य विपक्षी दलों के बीच एक असमंजस की स्थिति सी खड़ी हो गई। सागर और ज्वाला की टीम( सौरभ मिश्र ,अवधेश मिश्रा एवम मीनू गुप्ता ) द्वारा जनता के कुछ सवालों को पालिका अध्यक्ष चंदौसी के समक्ष रखकर उनके उत्तर जानने का प्रयास किया गया सागर और ज्वाला को दिए अपने साक्षात्कार में कहा।

प्रश्न ! सौरभ मिश्रा सह संपादक (सागर और ज्वाला न्यूज)

माननीय पालिका अध्यक्ष जी जब नगर की जनता ने भाजपा तथा अन्य राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों को दर किनार कर आपको निर्दलीय रहते हुए भी निकाय चुनावों में ऐतिहासिक जीत दिलाई तो ऐसे में अचानक भारतीय जनता पार्टी की ओर आपका झुकाव कैसे हो गया ?

जवाब ! पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय।

भैया जी भारतीय जनता पार्टी से मेरा नाता आज से नहीं बल्कि जन्म से है मेरे परिवार के सभी लोग भाजपा के कट्टर समर्थक रहे हैं और मुझे भी जिस दिन से वोट देने का अधिकार मिला है तो मैने भी सदैव भाजपा का समर्थन किया है ।यह कहना गलत है कि मेरा झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर हो गया बल्कि आप यह कह सकते हैं की मेरे द्वारा अब खुलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को व्यक्त करने का प्रयास किया गया है।

प्रश्न ! सौरभ मिश्रा सह संपादक (सागर और ज्वाला न्यूज)

पालिका अध्यक्ष जी नगर निकाय चुनाव के दौरान आपकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी ही रही है ऐसे में क्या आपको नहीं लगता कि भाजपा की ओर आपका झुकाव आपके वोटरों के प्रति दिल को चोट पहुंचाने वाला है?

जवाब ! पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय।

भैया मैं आपसे पहले भी कह चुकी हूं कि मैं भाजपा की कट्टर समर्थक होश संभालने से आज तक हूं और आगे भी रहूंगी यह सच है कि कुछ राजनीतिक प्रतिरोधों के चलते मुझे निकाय चुनाव के दौरान पार्टी का सिंबल नहीं मिल पाया था लेकिन शायद यह मेरे लिए अच्छा ही था क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े होने पर मुझे मेरे भाई बहनों रूपी जनता का अकल्पनीय समर्थन मिला जिसके लिए मैं सदैव उनके आभारी रहूंगी। मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के व्यक्तित्व एवं कार्यों की खुलकर प्रशंसा की थी और आज इन दोनों महान व्यक्तित्व की छत्रछाया में काम करने का सौभाग्य हर कोई चाहता है शायद इसीलिए मैं भी भाजपा का दामन थामा क्योंकि भाजपा द्वारा चलाई जा रही है अनेकों योजनाएं जिसमें नारी सशक्तिकरण से मैं खुद बहुत ही प्रभावित हूं ऐसे में नारी को सशक्त बनाने के लिए आज में भाजपा के साथ खड़ी हूं।

प्रश्न ! सौरभ मिश्रा सह संपादक (सागर और ज्वाला न्यूज)

पालिका अध्यक्ष जी जैसा कि आप जानती हैं कि सभी बड़े दलों में अनेकों छोटे-छोटे गुट बने होते हैं जहां एक ओर कुछ लोग भाजपा में आपके आने पर खुश होंगे वहीं कुछ लोग नाराज भी होंगे ऐसे में आप सभी के साथ संजस्य से कैसे बिठाएंगे ?

जवाब ! पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय।

भैया जी मैं एक साधारण महिला हूं और मैं यह मानकर चलती हूं कि राजनीति से अलग एक सामान्य समाज होता है जिसमें सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर रहते हैं जो लोग भी चुनाव के दौरान मेरे प्रतिद्वंदी के तौर पर मैदान में थे वे सभी किसी न किसी रूप से एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं और एक दूसरे के सुख-दुख के भागीदार है वैसे सभी को तो शायद भगवान भी खुश नहीं कर पाते हैं तो मैं तो एक आम महिला हूं फिर भी मेरा प्रयास रहेगा की बिना किसी द्वेष भावना मन में रखे हुए सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर नगर चंदौसी को जल्द से जल्द एक विकसित नगर के रूप में विकसित किया जा सके मैं ऐसा प्रयास करूंगी

प्रश्न ! सौरभ मिश्रा सह संपादक (सागर और ज्वाला न्यूज)

पालिका अध्यक्ष महोदया वैसे तो जब से आपने पालिका अध्यक्ष पद का कार्यकाल संभाला है नगर की जनता ने अनेकों बदलावों को महसूस किया है और इसका लाभ भी उठाया है पर इस समय की प्रमुख समस्याएं पेयजल समस्या तथा आवारा पशुओं की बढ़ती जनसंख्या है इस पर आपकी क्या कार्य योजना है?

जवाब ! पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय।

भैया जी मैं आपकी बात से मै पूरी तरह से सहमत हूं कि पेयजल समस्या और आवारा पशुओं की समस्या नगर की प्रमुख समस्या है और हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि इन समस्याओ को दूर करने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं

जहां एक और लगातार पाइप लाइनों की चेकिंग का कार्य प्रगति पर है जो की 2 महीने के अंदर-अंदर पूरी तरीके से निपटा लिया जाएगा

और फिर सभी को अमृत योजना के तहत पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी और जहां तक आवारा पशुओं की जनसंख्या का सवाल है

मैंने पालिका अध्यक्ष पद संभालते ही बहेड़ा के ताल पर स्थित नगर पालिका की भूमि पर एक गौशाला का निर्माण कराया जिसमें लगभग 80 के करीब गोवंशीय पशुओ का रख रखाव किया जा रहा है।हम और भी प्रयास कर रहे हैं ताकि नगर की जनता को बंदर कुत्तों और आवारा गोवंश से जल्द से जल्द छुटकारा दिला सके और नगर की जनता से किए अपने वायदों को पूरा कर सके धन्यवाद

Leave a Comment