Search
Close this search box.

परीक्षाओं के दौर में चलाए जा रहे। चंदौसी मेले का एक मत से विरोध

परीक्षाओं के दौर में चल रहे मेले का किया एक मत से विरोध

सौरव मिश्रा, सागर और ज्वाला न्यूज

चंदौसी, सागर और ज्वाला न्यूज।चंदौसी नगर चंदौसी में सीता आश्रम रोड स्थित श्री हनुमान सिंह ग्राउंड में गत पांच फरवरी से दुबई थीम पर एक मेले का आयोजन किया जा रहा है वैसे तो इस मेले के आयोजन को लेकर लगातार कई लोग अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं

यहां तक की हनुमानगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री नवनीत सिंह कॉलेज प्रशासन के अन्य लोगों के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी चंदौसी को इस मेले को रोकने के लिए ज्ञापन भी दे चुके हैं पर शायद मेले का आयोजन कर रहे आयोजकों पर सिक्कों की खनक किसी के करियर से ज्यादा महत्वपूर्ण दिखाई पड़ रही है ।

इस संबंध में आज सागर और ज्वाला की टीम ने नगर चंदौसी के विभिन्न शिक्षाविदों एवं छात्र छात्राओं से इस संदर्भ में सम्पर्क किया 

इस संबंध में आज सागर और ज्वाला की टीम ने नगर चंदौसी के विभिन्न शिक्षाविदों एवं छात्र छात्राओं से इस संदर्भ में बातचीत की जिसको प्रस्तुत करने का प्रयास इस समाचार पत्र के माध्यम से करने का प्रयास किया जा रहा है सर्वप्रथम मेले का आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए।

एन के बी एम जी स्कूल की प्रधानाचार्य की प्रधानाचार्य डॉक्टर अलका अग्रवाल

एन के बी एम जी स्कूल की प्रधानाचार्य की प्रधानाचार्य डॉक्टर अलका अग्रवाल ने कहा की मेलों का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है यह हमें न केवल रोजमर्रा के जीवन में तनाव से मुक्ति दिलाते हैंअपितु एक दूसरे से जोड़ने में भी मदद करते हैं परंतु वर्तमान समय में स्कूलों के निकट इस मेले का आयोजन करना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है ।

आर आर के स्कूल के प्रवक्ता बीके त्रिपाठी

इसी क्रम में आर आर के स्कूल के प्रवक्ता बीके त्रिपाठी ने मेले के आयोजन के गलत समय एवं गलत स्थान के निर्धारण की कड़े शब्दों में आलोचना की ।

आर आरके स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा आरना जौहरी

इसी क्रम में आर आरके स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा आरना जौहरी ने बोर्ड परीक्षाओं से हले इस तरह के मेले के आयोजन को सदा अनुचित ठहराया और विद्यार्थियों के ध्यान को भटकाने वाला बताया

शिक्षक नितेश उपाध्याय

इसी क्रम में बातचीत करते हुए शिक्षक नितेश उपाध्याय ने भी परीक्षा काल के दौरान में स्कूलों के निकट इस तरह के मेले के आयोजन को सर्वथा अनुचित बताया और शीघ्र अति शीघ्र इस मेले के आयोजन को रोकने की अपील की।

प्रसिद्ध समाज सेविका एवम ए बी सी किड्स मांटेसरी स्कूल की संचालिका संगीता भार्गव

इसी क्रम में प्रसिद्ध समाज सेविका एवम ए बी सी किड्स मांटेसरी स्कूल की संचालिका संगीता भार्गव ने भी स्पष्ट शब्दों में इस तरह के मेले के आयोजन का परीक्षा काल के दौरान आयोजन करना छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला बताया।

इस के अतिरिक्त कई अन्य लोगों ने अपनी पहचान छुपाते हुए इस मेले के आयोजन की परीक्षा काल के दौरान चल रहे संचालन की खुले शब्दों में निंदा की और प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मेले के संचालन को तुरंत रोका जाए और विद्यार्थियों के हितों को प्राथमिकता दी जाए

Leave a Comment