Search
Close this search box.

कर्ज मुक्ति के लिए क्या आसान उपाय। कर्ज मुक्त होने के लिए पुरी जानकारी प्राप्त करें।

उज्जैन, सागर और ज्वाला न्यूज।
                        जय माॅ बगलामुखी

कर्ज के लिए जन्म कुंडली में तीन भावों को मुख्य रूप से देखा जाता है।

एकादश भाव से आमदनी को देखा जाता है यदि श्रेष्ठ आमदनी का योग नहीं है तब भी व्यक्ति को कर्ज हो सकता है ।

द्वितीय भाव से धन के संग्रह को देखा जाता है यदि द्वितीय भाव से संबंधित परेशानी हो तब भी कर्ज से संबंधित परेशानी हो सकती है ।

दशम भाव –यदि रोजगार सही प्रकार से ना चले तब भी व्यक्ति को कर्ज हो सकता है क्योंकि जीवन में जो जरूरी खर्च है वह तो लगेगा ही ।

आय भाव के स्वामी का नीच भंग हो रहा है एवं स्वराशि में दृष्टि डाल रहे हैं । यह आमदनी का अच्छा योग है ।

*द्वितीय भाव के स्वामी भाग्य भाव में उच्च राशि में विराजमान है धन के संग्रह का भी अच्छा योग है ।*
*परेशानी का मुख्य कारण है रोजगार सही प्रकार से ना चलना ।*

दशम भाव का स्वामी उच्च राशि में विराजमान है परंतु राहु से पीड़ित है । दशम भाव भी राहु , केतु , शनि तीनों से पीड़ित है । और कोई भी ऐसा ग्रह नहीं है जो दशम भाव पर शुभ दृष्टि से देख कर वहां सपोर्ट करें ।

सबसे मुख्य कारण है रोजगार का सही प्रकार से ना चलना और जब दशम भाव , दशम भाव के स्वामी और सूर्य तीनों पीड़ित हो जाते हैं तो इसे ही पितृदोष भी कहा जाता है

*और अधिक जानकारी जन्मकुंडली से जुड़े हुए परामर्श सलाह उपाय विधि प्रयोग एवं किसी भी प्रकार की जन्मकुंडली से जुड़े हुए सलाह के लिए संपर्क करें
_______________
ज्योतिषाचार्य स्वर्ण पदक प्राप्त
मा बगलामुखीभक्त साधक
डाॅ.जे.सी.सोनी

Leave a Comment