Search
Close this search box.

युवा वर्ग को रोजगार उपलब्ध कराने वाला और आत्मनिर्भर बनाने वाला सांसद होना चाहिए : नीरज उपाध्याय

सौरभ मिश्र, सागर और ज्वाला न्यूज 

संभल लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है । तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है । जनपद की चारो विधान सभा क्षेत्र के मतदाता आगामी 2 मई को मतदान करेंगे। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन भी मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक कर रहा है। युवा वर्ग तो रोजगार दिलाने व विकास कराने वाले सांसद को वोट देने का मन बना चुका है। प्रस्तुत है, सांसद पर युवाओं की

बी बी ए फाइनल सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशी सिंह ने कहा कि सांसद ऐसा हो, कि उसमें बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराने की क्षमता व लोगों की बात सुनने, कानून का ज्ञान रखने व रोजगार दिलाने वाला होना चाहिए।

प्रियांशी सिंह

डी फार्मा के अंतिम सेमेस्टर के छात्र नीरज उपाध्याय ने कहा कि सांसद ऐसा होना चाहिए, जो सभी वर्गों का सम्मान कर, चाहे वह गरीब या अमीर हो। साथ ही वह विकास कार्य कराने के प्रति गंभीर हो । युवा वर्ग को रोजगार एवम आत्म निर्भर बनाने वाले को ही सांसद चुनना चाहिए।

नीरज उपाध्याय

परा स्नातक की छात्रा खुशबू मौर्य ने कहा कि शिक्षित, विनम्र व स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को ही मतदाताओं को अपना अमूल्य वोट देनी चाहिए। 

खुशबू मौर्य

बी टेक की छात्रा गौरी वार्ष्णेय ने कहा कि सांसद का कार्य लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने के साथ-साथ, वह शासन से अपने क्षेत्र की तरक्की के लिए योजनाएं लागू कराये।गौरी वार्ष्णेय

 

संभू सिंह ने यहां तक कहा कि वह अपना पहला वोट ऐसे ही प्रत्याशी को देंगे। जो स्वच्छ छवि व ईमानदार होने के साथ जनता के किये वादों को पूरा करने के साथ बेहतर नेतृत्व करने की क्षमता रखता हो।

शंभू सिंह

अर्पित शर्मा ने कहा कि सांसद ऐसा होना चाहिए जो अपने शहरी क्षेत्र की जनता के सुख दुख में काम आ सके। साथ ही बिना भेद भाव के सभी क्षेत्रों में विकास कराये। एवम सांसद बनने के बाद जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराये। 

अर्पित शर्मा

युवा जतिन वार्ष्णेय ने कहा कि वह अपना पहला वोट लोकसभा क्षेत्र में विकास कराने वाले प्रत्याशी को देंगे। सांसद ऐसा होना चाहिए जो बेरोजगारों को रोजगार दिला सके। साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करें। इसके अलावा समय-समय पर लोकसभा क्षेत्र का समय समय पर भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराए।

जतिन वार्ष्णेय

Leave a Comment