Search
Close this search box.

लखनऊ: महाराणा प्रताप की मूर्ति की तलवार खंडित होने पर क्षत्रिय समाज का जोरदार प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

लखनऊ: महाराणा प्रताप की मूर्ति की तलवार खंडित होने पर क्षत्रिय समाज का जोरदार प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

लखनऊ, 21 जुलाई — राजधानी लखनऊ स्थित महाराणा प्रताप चौक पर स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति की तलवार खंडित किए जाने से क्षत्रिय समाज में तीव्र आक्रोश फैल गया। इस कृत्य के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस को ज्ञापन सौंपकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

“महापुरुषों ‌की मूर्तियों से छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा,” यह चेतावनी दी राष्ट्रीय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह राजू ने।

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कराई तथा मूर्ति की खंडित तलवार को तुरंत ठीक करवाकर विवाद का समाधान किया। प्रशासन की त्वरित कार्यवाही ने स्थिति को बिगड़ने से पहले नियंत्रित कर लिया।

गौरतलब है कि 9 मई को मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मूर्ति का सौंदर्यीकरण के बाद भव्य अनावरण किया था।

अवध प्रदेश अध्यक्ष वीरपाल भदौरिया ने कहा कि “यह घटना जातीय उन्माद फैलाने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है, लेकिन षड्यंत्रकारी जल्द ही बेनकाब होंगे।”

पुलिस चौकी प्रभारी पांडेय ने आश्वासन दिया कि दोषियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।

इस मौके पर आईटी सेल उत्तर प्रदेश के हेड पारस चौहान, प्रदेश महामंत्री आलोक अधिवक्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता बैरिस्टर दिग्विजय सिंह, विवेक सिंह, अभय सिंह राजावत, रामेन्द्र तोमर, कार्तिक भदौरिया, रोहिताश सिंह वैश, अश्विनी सिंह बघेल सहित दर्जनों क्षत्रिय समाज के नेता उपस्थित रहे।

शाम के समय महाराणा प्रताप चौक पर “जय राणा! जय महाराणा!” के शंखनाद से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

Leave a Comment