Search
Close this search box.

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद बृज की संगठनात्मक आयाम बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद बृज की संगठनात्मक आयाम बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् बृज संगठनात्मक बैठक – मुख्य बिंदु

🔹 स्थान: राधे गार्डन, नवग्रह मंदिर के पास, हाथरस
🔹 आयोजक: अधिवक्ता परिषद् बृज प्रांत
🔹 उद्देश्य: संगठनात्मक मजबूती, कार्ययोजना, और भावी रणनीति पर मंथन

🟨 मुख्य आकर्षण:
✅ राष्ट्रीय मंत्री श्री चरण सिंह त्यागी ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री हरी बोरिकर प्रेरणादायक मार्गदर्शन

✅ बृज के 26 जनपदों से अधिवक्ताओं की भागीदारी
✅ राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
✅ संगठन के विविध आयामों पर विचार-विमर्श (लिटिगेशन, सेवा, बौद्धिक आदि)

 

🟩 विशेष उपलब्धि:
✨ परिषद् हाथरस को मेज़बानी का गौरव
✨ प्रतिनिधियों ने संगठन के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई
✨ बैठक पूर्ण उद्देश्य एवं सफलता के साथ सम्पन्न

हाथरस, सागर और ज्वाला न्यूज। 27 जुलाई 2025:
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् बृज का संगठनात्मक आयाम की विशेष बैठक दिनांक 27 जुलाई 2025 को राधे गार्डन, नवग्रह मंदिर के पास, हाथरस में अत्यंत गरिमामयी एवं उद्देश्यपरक वातावरण में सम्पन्न हुई। यह बैठक संगठन के विस्तार, सशक्तिकरण एवं आगामी योजनाओं को गति देने हेतु आयोजित की गई थी।

बैठक में राष्ट्रीय मंत्री श्री चरण सिंह त्यागी की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने प्रभावशाली मार्गदर्शन से उपस्थित अधिवक्ताओं को संगठन की मूल भावना, उद्देश्य तथा कार्यपद्धति पर विस्तृत विचार साझा करते हुए प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने संगठन की विचारधारा, राष्ट्रनिर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका तथा संगठन की आगामी रणनीतियों पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला।

इस बैठक में बृज प्रांत के 26 जनपदों से आए अधिवक्ता प्रतिनिधियों ने भाग लिया। साथ ही राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के अनेक पदाधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति से बैठक की गरिमा में अभूतपूर्व वृद्धि हुई।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने संगठन के कार्यों की समीक्षा की, संगठनात्मक ढांचे को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु सुझाव दिए तथा आगामी अभियानों की रूपरेखा पर मंथन किया गया। चर्चा में संगठन के बौद्धिक, विधिक, लिटिगेशन, सेवा तथा अन्य आयामों पर भी विस्तृत विचार विमर्श किया गया

राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री हरी बोरिकर सहित अन्य उपस्थित गणमान्य जनों को श्री रामचंद्र जी की पीतल की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खास तौर से जिला अध्यक्ष हाथरस प्रेमदत्त गौतम व महामंत्री देवकांत कौशिक के अलावा अधिवक्ता परिषद ब्रज के 26 जिलों के अधिवक्ताओं ने भाग लिया बृजेश कुमार रोटेला, पूर्व डीसीसी सिविल प्रमोद शर्मा, मुन्ना सिंह पुंडीर, नीरज सोलंकी,ऋषभ कुमार, केके कुलश्रेष्ठ, रवि शर्मा, सुधीर चौधरी, मोतीराम गोला, सुरेश चौहान, योगांश पाराशर, गिरीश कुमार शर्मा, संजय दीक्षित, विश्वास बहादुर, त्रिलोकी, गोविंद, कुमार भारत, टम्मू जी, कमलांकित, दिनेश शर्मा आदि प्रदेश की 22 इकाइयों से पधारे अधिवक्ता उपस्थित थे।

संबोधन में खास तौर से प्रदेश आयाम अध्यक्ष  प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, प्रदेश मंत्री, शंकर सैनी, उमाशंकर शर्मा आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री चरण सिंह त्यागी

हाथरस इकाई ने इस बैठक की सफल मेज़बानी कर परिषद् के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। बैठक की सफलता पर परिषद् हाथरस ने सभी राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारियों व प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ताओं का हार्दिक आभार व सादर अभिनंदन किया और इसे एक स्मरणीय अवसर बताया।

Leave a Comment