Search
Close this search box.

भारतीय टीम के अबतक के सबसे युवा कैप्टेन मंसूर अली खान पटौदी और टीम इंडिया के टाइगर को 82वें जन्म दिवस पर याद किया गया और खिराजे अकीदत पेश किया गया : इंजिनियर हया फातिमा

सागर और ज्वाला न्यूज़

लखनऊ : भारतीय टीम के अबतक के सबसे युवा कैप्टेन मंसूर अली खान पटौदी और टीम इंडिया के टाइगर का शुमार भारत के बेस्ट टेस्ट कप्तानों में होता है। इन ख्यालात का इजहार निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड स्थित सल्तनत मंजिल की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने किया। इन्होंने आगे कहा की इनकी पैदाइश आज ही के दिन 5 जनवरी 1941 में भोपाल के नवाब खानदान में हुआ था। 1962 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और इन्होंने सबसे युवा कप्तान होने का गौरव 21 साल 77 दिन की उम्र में हासिल किया था उनका यह रिकॉर्ड करीब 42 साल तक बरकरार रहा।

टाइगर पटौदी ने अपने कैरियर में 46 टेस्ट, 6 शतक और 2793 रन बनाएं। इंजिनियर हया फातिमा ने आगे कहा की उस ज़माने की सबसे खूबसूरत और मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर से टाइगर पटौदी ने शादी रचाई थी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने एक स्पेशल कवर बहुत ही खूबसूरत मंसूर अली खान पटौदी पर 10 फरवरी 2012 को निकाला था वो कवर यहां देखा जा सकता है।

Leave a Comment