Search
Close this search box.

7 साल बाद खुला रहस्य: हरदोई का लापता पति सोशल मीडिया पर रील बनाते दिखा, निकला दूसरी महिला का ‘पति’

7 साल बाद खुला रहस्य: हरदोई का लापता पति सोशल मीडिया पर रील बनाते दिखा, निकला दूसरी महिला का ‘पति’

2017 में विवाह के एक साल बाद अचानक लापता हुआ था जितेंद्र, गर्भवती पत्नी ने ढूंढते-ढूंढते हार मानी, पुलिस ने भी बंद कर दी थी फाइल — अब सोशल मीडिया ने खोला राज़

हरदोई।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। सात साल पहले रहस्यमयी तरीके से लापता हुआ युवक अचानक सोशल मीडिया पर सामने आ गया। युवक को उसकी पत्नी ने दूसरी महिला संग रील वीडियो बनाते देखा। इसके बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शादी के बाद गायब हुआ था पति

वर्ष 2017 में हरदोई निवासी जितेंद्र कुमार का विवाह शीलू से हुआ था। विवाह के एक साल बाद ही जितेंद्र अचानक घर से लापता हो गया। उस समय उसकी पत्नी शीलू गर्भवती थी। परिवार ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने भी वर्षों की जांच के बाद केस की फाइल बंद कर दी।

सोशल मीडिया ने खोला राज़

सात साल तक पति का इंतज़ार करने वाली शीलू को हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पति का चेहरा नज़र आया। एक वीडियो में जितेंद्र एक खूबसूरत महिला के साथ रील बनाते हुए दिखा। वीडियो देखकर शीलू दंग रह गई और उसने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

लुधियाना में रचाई दूसरी शादी

पुलिस जांच में सामने आया है कि लापता होने के बाद जितेंद्र लुधियाना जाकर बस गया था। वहीं उसने दूसरी महिला से शादी कर ली और सात सालों से दोहरी ज़िंदगी जी रहा था। सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के चक्कर में उसका राज़ उजागर हो गया।

पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

पति की असलियत सामने आने के बाद शीलू ने धोखाधड़ी और दूसरी शादी के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और प्रमाण मिलने पर जितेंद्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment