डीएम-एसपी से मिले हिंदू संगठन, नॉनवेज टिफिन प्रकरण में अभिभावक की पृष्ठभूमि की भी जांच हो
Table of Contents
Toggleलगभग 20 हिंदूवादी संगठनों ने संयुक्त रूप से डीएम एसपी को ज्ञापन सौंपा
अमरोहा :सागर और ज्वाला न्यूज। अमरोहा हिल्टन कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में नॉनवेज टिफिन लाने को लेकर उपजे अभिभावक- प्रधानाचार्य प्रकरण में हिंदूवादी संगठनों ने सामूहिक रूप से ज्ञापन देकर डीएम एसपी से उक्त अभिभावक की पारिवारिक पृष्ठभूमि की गहनता से जांच कराने की मांग की है ।
सोमवार को सामूहिक हिंदूत्व रक्षा संगठन के बैनर तले श्री धार्मिक रामडोल कमेटी, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी, ब्राह्मण सभा, हिंदू युवा मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी, गौ रक्षक दल, रामायण संकीर्तन मंडल, श्री गिरिराज जी सेवा समिति, वैश्य समाज, प्रांतीय खत्री सभा, किसान यूनियन शंकर, पंजाबी सभा, गंगा समग्र योजना, अग्रवाल एकता मंच, खत्री सभा आदि के पदाधिकारीयों ने अपर जिलाधिकारी माया शंकर यादव एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अमरोहा एक शांतिप्रिय और सांप्रदायिक सद्भाव वाला शहर है ।
जिसमें काफी दिनों से कुछ अलगाववादी एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली ताकतें एवं तत्व सुनियोजित तरीके से अपने पैर जमा रहे हैं और शहर की शांति व्यवस्था को कलंकित एवं भंग करना चाहते हैं । इसी कड़ी में हाल ही में कुछ दिन पूर्व हिल्टन कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा को टारगेट करते हुए एक कथित वीडियो बनाकर एक मुस्लिम महिला अभिभावक द्वारा गलत तरीके से सोशल मीडिया पर देश विदेश एवं मुस्लिम देशों तक वायरल किया गया। जिससे शहर में सौहार्द को बिगाड़ने का सुयोजित प्रयास किया गया । ज्ञापन में कहा गया कि यह बात जग जाहिर है कि बच्चा कच्ची मिट्टी के समान होता है। उसके पारिवारिक परिवेश से उसे जैसे सांचे में ढाला जाता है । वह वैसा ही ढल जाता है । जिस तरह की चीजें हिल्टन कान्वेंट स्कूल के उक्त वीडियो से सामने आई हैं। उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उस बच्चे के अभिभावकों के बैकग्राउंड और पृष्ठभूमि की भी जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से होनी चाहिए । उक्त महिला अभिभावक द्वारा जो वीडियो बनाई गई है। वह प्रधानाचार्य एवं विद्यालय को टारगेट और उसकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रायोजित है। उसके उपरांत प्रधानाचार्य की छवि को गलत तरीके से चित्रित करते हुए, उसको इंटरनेशनल मीडिया एवं मुस्लिम देशों में वायरल भी किसी सोची समझी साजिश के तहत जानबूझकर किया गया है । जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि उक्त परिवार के तार एवं सोशल नेटवर्क कहां तक जुड़ा हैं । इसलिए विद्यालय में नॉनवेज टिफिन लाने वाले ऐसे छात्र के अभिभावकों की पारिवारिक पृष्ठभूमि और बैकग्राउंड की गहनता से जांच वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी से करानी चाहिए। दुनिया को यह भी तो पता चलना चाहिए कि उसकी जड़ें किन लोगों से या कैसे लोगों से जुड़ी हुई है। उपरोक्त संबंध में उचित कार्यवाही करते हुए उक्त अभिभावक एवं उसके परिवार की गहनता से जांच कराने की मांगकी है ।