Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने क्रिसमस पर्व पर पुलिस अधीक्षकों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने क्रिसमस पर्व पर पुलिस अधीक्षकों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

नीरज सोलंकी ,सागर और ज्वाला न्यूज

लखनऊ आज दिनांक 25.12.23 को प्रदेश में ईसाई समुदाय द्वारा किसमस पर्व का आयोजन किया जाता है, जिसमें मिशनरी व ईसाई स्कूलों में अध्ययनरत हिन्दू छात्र-छात्राओं को सेन्टा क्लाज बनाकर उनको ईसाई धर्म के आयोजनों में शामिल किया जाता है। ईसाई मिशनरी समाज के द्वारा हिन्दुओं को ईसाई धर्म हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित प्रार्थना सभा आदि कार्यकमों के दृष्टिगत आरएसएस द्वारा दिनांक 24.12.23 को बाल पथ संचलन यात्रा निकाले जाने का कार्यकम प्रस्तावित है।
उपरोक्त सम्बन्ध में अब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर प्रदेश के कुल-09 जनपदों में हिन्दू संगठनों द्वारा कार्यकम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसका विवरण परिशिष्ट-अ पर संलग्न कर पत्र के साथ प्रेषित है।इसी कम में जनपद आगरा में दिनांक 24.12.23 को अज्जू चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष
बजरंग वाहिनी 9058121111 व अवतार सिंह गिल-प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वाहिनी, 8630432909 के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा लाल किला के सामने तिराहा थानाक्षेत्र रकाबगंज आगरा पर सेंटा क्लोज का प्रतीकात्मक पुतला दहन (25-30) किया जाना प्रस्तावित है।
इसके अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी आरएसएस /हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं द्वारा आकस्मिक निर्णय लेकर उक्त कार्यकम किये जाने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है।
हाल ही में प्रदेश के कतिपय जनपदों में श्रावण माह व मोहर्रम के दौरान घटित घटनाओं को लेकर साम्प्रदायिक संवेदनशीलता में वृद्धि परिलक्षित हुई है। कतिपय असामाजिक / शरारती तत्वों द्वारा निजी स्वार्थपूर्ति हेतु कार्यकम के दौरान सोशल मीडिया आदि के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किये जाने की संभावना से इन्कार नहद्भ किया जा सकता है। वर्तमान में इजराइल-फिलीस्तीन के मध्य जारी युद्ध के सम्बन्ध में विभिन्न समुदायों के लोगो द्वारा व्यक्त की जा रही प्रतिक्रियाओं के दृष्टिगत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास विशेष पुलिस प्रबन्ध / सतर्कता अपेक्षित है। उक्त प्रस्तावित कार्यकम के दृष्टिगत आवागमन के मार्गों, प्रमुख बस स्टैण्ड/रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस / यातायात प्रबन्ध के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सतर्कता अपेक्षित है।
निदेशानुसार अनुरोध है कि उक्त आसूचना के दृष्टिगत स्थिति पर निरन्तर सतर्क दृष्टि बनाये रखे तथा समुचित पुलिस प्रबन्ध कर आवश्यक प्रभावी कार्यवाही कराने का कष्ट करें, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये तथा प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य एवं सुदृढ़ बनी रहे।

Leave a Comment