Search
Close this search box.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुरादाबाद के क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, के बच्चों ने जीता स्वर्ण पदक

मुरादाबाद सागर और ज्वाला न्यूज।क्रिप्टन पब्लिक स्कूल,
दिल्ली रोड मुरादाबाद में खेल कूद प्रतियोगिताएवं अन्य एक्टिविटी में हमेशा से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है

मुरादाबाद सागर और ज्वाला न्यूज।

विद्यालय का यह मनना हैं की एक स्वस्थ शरीर में ही
स्वस्थ मन का वास होता है। अपने इसी उद्देश्य को
ध्यान में रखते हुए विद्यालय में हर वर्ष वार्षिक खेलकूद
प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है ताकि छात्र छात्राओ  का पढ़ाई के साथ-साथ  शारीरिक और
मानसिक विकास हो सके तथा बच्चों की खेलों में रुचि
के अनुसार उनको अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए
बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके। विद्यालय प्रति वर्ष
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें बच्चों भी बढ़-चढ़ प्रतिभाग करते है।


इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में
काफी उत्साह दिखाई दिया राज्य स्तरीय खेलों में क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद के बच्चों ने स्वर्ण पदक जीत कर किया मुरादाबाद का नाम रोशन किया आपको बताते चले कि गत् 8 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2023-2024 का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अलग-अलग खेलों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद जनपद से क्रिप्टन पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड मुरादाबाद के बच्चों ने वॉलीबॉलऔर शतरंज में भाग लिया जिसमें विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया और दोनों ही खेलों में स्वर्णपदक जीतकर अपने विद्यालय और जिले नाम रोशन किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य माला पाठक ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया विद्यालय का नाम रोशन करने पर बधाई दी

जिसमें क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद के विद्यालय के विजेता प्रतिभागियों के नाम निम्नवत् रहे

वॉलीबॉल के लिए अंडर 14 एवं अंडर 17 में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक पाने वाले विजेता-
जेना रॉबिन, रीतिशा चाहल, दूर्वा सिंह, तनुश्री, युविका चाहल, तनिष्का ने जमकर खेल खेला तथा मुरादाबाद सहित अपने विद्यालय का नाम रोशन किया

तथा शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तथा विजेता अंडर 9 में सार्थक बंसल द्वितीय स्थान पर रहे और अंडर 11 में ओम् अग्रवाल ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ हि अंडर 14 में ओजस अग्रवाल द्वितीय स्थान
अंडर 17 में अक्स अलि द्वितीय स्थान अंडर 17 में अक्षित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा क्रैंपटन पब्लिक स्कूल के कोच अमित सिंह ने सागर और ज्वाला को बताया कि उपरोक्त सभी छात्र-छात्राएं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय विजेता होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2023-2024 में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Comment