Search
Close this search box.

निर्वाचन नामावली में अपना पंजीकरण कराये सभी युवा : मानवेंद्र सिंह जिलाधिकारी मुरादाबाद

मुरादाबाद,सागर और ज्वाला न्यूज।निर्वाचन नामावली में अपना पंजीकरण कराये सभी युवा : मानवेंद्र सिंह जिलाधिकारी मुरादाबाद

मुरादाबाद सागर और ज्वाला न्यूज।आईएफटीएम मुरादाबाद में आयोजित हुआ चुनावी साक्षरता अभियान
मुरादाबाद के आईएफटीएम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ‘‘देश का फॉर्म’’ विषय पर एक सत्र का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलन से किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजीव कोठीवाल ने कहा कि जिसकी आयु मत डालने योग्य हे। उस उम्र के सभी विद्यार्थी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।


कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं सेेे उनके मताधिकार हेतु पात्र होने की जानकारी हासिल की जिसमें आधिकांश विद्यार्थी ऐसे भी पाए गए जिन्होंने मताधिकार हेतु पात्र होने के बावजूद भी अपना निर्वाचन पहचान पत्र नहीं बनवाया था, ऐसे विद्यार्थियों को जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द अपना निर्वाचन पहचान-पत्र बनवाने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व उससे अधिक आयु के सभी विद्यार्थी सम्बन्धित मोबाइल एप पर हैल्पलाइन पोर्टल के जरिए अपना निर्वाचन पहचान-पत्र बनवाकर निर्वाचन नामावली में अपना नाम पंजीकृत करवाकर मतदाता बन सकते हैं। एप के माध्यम से कोई परेशानी नहीं होगी।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाबचंद ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार लोकतंत्र का उत्सव मनाते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा सुनिश्चित करें, कि वे अपना मतदान करने से कहीं वंचित न रह जाएं।
इस दौरान विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी डॉ. कुशल पाल सिंह समेत विभिन्न स्कूलों के निदेशक, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं 180 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सत्र का संचालन प्रतिकुलपति प्रो. वैभव त्रिवेदी ने किया।

कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चन्द्र, सहायक नगर मजिस्ट्रेट सुश्री मणि अरोड़ा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरूण कुमार दुबे, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, कुलाधिपति कोठीवाल, कुलपति प्रो. महेन्द्र प्रसाद पाण्डेय एवं कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment