Search
Close this search box.

मुरादाबाद पुलिस द्वारा गैंगलीडर ललित कौशिक गिरोह के सदस्य कमलवीर कि करोड़ों की संपत्ति को कॉलोनी में मुनादी पिटवाकर किया जप्त

मुरादाबाद,सागर और ज्वाला न्यूज।मुरादाबाद पुलिस द्वारा गैंग लीडर ललित कौशिक गिरोह के सदस्य/अभियुक्त कमलवीर पुत्र श्याम सिंह व उसकी पत्नी खुशबू सिरोही के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14(1)उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधियों द्वारा समाजविरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई अवैध चल/अचल सम्पत्ति जिसकी कीमतकुल कीमत रुपये 2,14,62,929/- को जब्त/कुर्क किया गया।

यूपी का सरगना अतीक अहमद की राह पर चलने वाला कुख्यात गैंगस्टर ललित कौशिक गैंग के खिलाफ मुरादाबाद की पुलिस का एक्शन जारी है। मुरादाबाद की पुलिस ने ललित कौशिक की संपत्ति को कुर्क करते हुए शहर में मुनादी पिटवाकर अभियान शुरू किया।

सिटी मजिस्ट्रेट किंशुंक श्रीवास्तव एवं को सिविल लाइंस अर्पित कपूर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंची पुलिस ने लगभग 550 वर्ग मीटर में बनी कमलवीर सिंह की आलीशान कोठी को सील कर दिया कोठी दो भूखंड को मिलाकर बनाई गई थी इसमें एक भूखंड कमलवीर के नाम है जबकि दूसरा कमलवीर सिंह की पत्नी खुशबू सिरोही के नाम पर आवंटित किया गया है। कमलवीर सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक हैं भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या में उसका नाम आने के बाद बीएसए मुरादाबाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया बताया जाता है कि तमिल कमलवीर सिंह ललित कौशिक का बहुत ही करीबी था दोनों पार्टनर भी थे पुलिस का कहना है कि सरकारी आंकड़ों के हिसाब से कमल वीर की कोठी की कीमत करीब 2 करोड़ 14 लाख 62 हजार से अधिक है। जबकि बाजार के भाव के हिसाब से उक्त कोठी की कीमत लगभग 7 करोड़ से अधिक है

आपको बताते चलें की मूल रूप से मुंडापांडे थाने के ग्राम अक्का डिलारी निवासी ललित कौशिक इन समय हत्या के सनसनी मामलों में यूपी की बलरामपुर जेल में बंद है ललित कौशिक पर व्यापारी कुशांक गुप्ता , श्वेताभा तिवारी और भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने का आरोप है इसके साथ ही उस पर करीब 16 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनएस ए की कार्रवाई भी की है। मुरादाबाद पुलिस ने ललित कौशिक गैंग और उसके गैंग में शामिल सभी शूटर ब अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अभियान शुरू कर रखा है। पुलिस ललित कौशिक गैंग के सदस्यों की अपराध से अर्जित की गई सभी संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जप्त कर रही है ।इसी सिलसिले में पुलिस ने गुरुवार को कमल वीर की कोठी को गड़े ढोल नगाढो के साथ पुरी कॉलोनी में मुनादी करते हुए सील कर दिया है।
थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा अभियुक्त ललित कौशिक पुत्र जगत नारायण कौशिक निवासी अक्का डिलारी, थाना मूंढापांडे हाल निवासी दीनदयाल नगर फेस-2, थाना सिविल लाईन, मुरादाबाद द्वारा संगठित गिरोह के रूप में अवैध कृत्य कारित करके अर्जित किये गये अवैध धन से अपने व अपनी पत्नी, भाई विजय कुमार शर्मा, बहन, साले राजकुमार, पार्टनर कमलवीर तथा उसकी पत्नी तथा अपने सहयोगियों खुशवन्त उर्फ भीम पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हुमायूंपुर थाना भोजपुर, मुरादाबाद, विकास उर्फ गुग्गू पुत्र आनन्द मोहन किशोर शर्मा निवासी रेती स्ट्रीट, चौमुखा पुल के पास थाना कोतवाली नगर मुरादाबाद के नाम से भूमि / वाहन / मकान क्रय करने एवं खातों में अवैध धनराशि जमा कराये जाने के संबंध में थाना सिविल लाईन्स पर मु0अ0सं0-467/2023 धारा-3(1) गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना सिविल लाईन्स, जिला मुरादाबाद बनाम ललित कौशिक पुत्र जगत नारायण कौशिक निवासी अक्का डिलारी थाना मुण्ढापाण्डे हाल निवासी 101, दीनदयाल नगर फेस-2, थाना सिविल लाईन, मुरादाबाद पंजीकृत को किया गया।

उपरोक्त मुकदमें की विवेचना प्रभारी निरीक्षक मझोला द्वारा संपादित की गई । अभियुक्त ललित कौशिक द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से भादवि के अध्याय 16 के अधीन हत्या जैसे जघन्य अपराध व अवैध कृत्य कारित करके अर्जित व अवैध धन से अपने व परिवारीजन व अन्य सहयोगियों के भरण- पोषण व अवैध धन अर्जित किया गया । उक्त अभियुक्त व सह अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना व जनपद में अन्य थानो पर मुकदमें दर्ज है।
अभियुक्त ललित कौशिक व इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की आय का कोई वैध स्रोत नहीं है। अभियुक्त द्वारा संगठित गिरोह के रूप में किये गये अवैध कृत्यों / अपराधों से अर्जित किये गये अवैध धन से अपने अपनी पत्नी सुषमा, भाई विजय कुमार शर्मा, बहन गीता भारद्वाज, भान्जा अभिषेक भारद्वाज, साला राजकुमार, पार्टनर कमलवीर तथा उसकी पत्नी खुश्बू सिरोही तथा अपने सह अभियुक्तों खुशवन्त उर्फ भीम पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी हुमायुपुर थाना भोजपुर, केशव सरन पुत्र जगसरन शर्मा निवासी गिन्दौरा थाना पाकबड़ा तथा सह अभियुक्त विकास उर्फ गुग्गू पुत्र आनन्द मोहन किशोर शर्मा निवासी रेती स्ट्रीट चौमुखा पुल के पास, मुरादाबाद के नाम सम्पत्ति अवैध रूप से अर्जित की गयी तथा बैंकों में धन जमा कराया गया। जिसका मूल्य 11,03,60,433/- रुपये है ।
उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार माफियाओं / गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अर्जित अवैध सम्पत्ति कुर्क किये जाने के परिप्रेक्ष्य में माननीय न्यायालय श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट मुरादाबाद के आदेशानुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स, सिटी मजिस्ट्रेट व थाना पुलिस द्वारा थाना सिविल लाइन्स पर पंजीकृत मु0अ0सं0-467/2023 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त ललित कौशिक उपरोक्त व उसके अन्य साथियों द्वारा आपराधिक क्रिया कलापों से अर्जित की गयी अवैध चल व अचल सम्पत्ति दिनांक 23.11.2023 को 6,41,58,316/- रूपये व दिनांक 25-11-2023 को 95,25,336/ की संपत्ति को कुर्क/जब्त किया गया है ।

कुर्की/जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 30.11.2023 जिला मजिस्ट्रेट महोदय मुरादाबाद के आदेश के अनुपालन व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में धारा 14(1) गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस मय पुलिस बल के मु0अ0सं0 467/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त कमलवीर पुत्र श्याम सिंह व उसकी पत्नी खुशबू सिरोही के नाम एक प्लॉट नo 86 रकबा 268 वर्ग मी0 व एक प्लॉट नo 87 रकबा 267.50 वर्ग मीटर जिस पर दो मंजिला मकान बना है स्थित प्रकाश एंक्लेव कांठ रोड मुरादाबाद तथा कमलवीर के नाम एक आई-10 कार रजिस्ट्रेशन संख्या- UP 21AL 0020 अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति जिसकी कुल कीमत रूपये 2,14,62,929/- को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कुर्क किया गया है ।

Leave a Comment