Search
Close this search box.

मुरादाबाद : आज कलेक्ट्रेट में रजिस्ट्री कार्यालय के लिए वकीलों की कलमबंद हड़ताल …महा सचिव अभय सिंह

रिपोर्ट,सागर और ज्वाला न्यूज।

मुरादाबाद , सागर और ज्वाला न्यूज।आपको बताते चले कि रजिस्ट्री दफ्तर नया मुरादाबाद मे स्थानांतरित करने के विरोध में मुरादाबाद के अधिवक्ता ने लम्बे समय तक हड़ताल पर बैठ गए थे जिसमे अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। रजिस्ट्री दफ्तर को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता आंदोलन करते रहे दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष विनय कौशिक और महामंत्री अभिषेक भटनागर के नेतृत्व में अधिवक्ता कचहरी से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करके जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्री दफ्तर को कलक्ट्रेट परिसर में स्थानांतरित करने की मांग कीजिसका परिणाम कुछ ना निकला केवल झूठा आश्वासन हि अधिवक्ताओं को मिला

बार एसोसिएशन के महामंत्री अभय सिंह ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में बहुत जगह खाली है,ऐसे में नया मुरादाबाद में प्रशासन को दफ्तर नहीं शिफ्ट करना चाहिए था। अधिवक्ताओं के साथ ही आम लोगों को भी वहां पहुंचने में दिक्कत होती हैं,वहीं सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं है। अधिवक्ताओं ने कहा कि वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेंगे।

मुरादाबाद, दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को बार एसोसिएशन हाल में हुई। इसमें कलेक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय को स्थापित करने की मांग अधिवक्ताओं ने की। रजिस्ट्री कार्यालय को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता मंगलवार 31 अक्टूबर को कचहरी में कलमबंद हड़ताल पर रहकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों और पदाधिकारियों ने रजिस्ट्री कार्यालय का संचालन वापस कलेक्ट्रेट परिसर में कराने की रणनीति बनाई। नाराजगी जताई कि अधिवक्ताओं की रजिस्ट्री ऑफिस को वापस लाने की मांग पर शासन- प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के विधायक व अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी भी कोई रुचि नहीं ली इससे अधिवक्ता समाज रोष है।
बैठक का संचालन कर रहे एसोसिएशन के महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि यह विडंबना है कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थान होने के बाद भी अनावश्यक रूप से कई लाख रुपए सालाना किराए की बिल्डिंग पर खर्च किया जा रहा है। इससे शासन पर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है। बार एसोसिएशन ने इस प्रकरण पर पुनः प्रयास करने का निर्णय लिया है।

यह भी तय किया गया की रजिस्ट्री कार्यालय को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता मंगलवार 31 अक्टूबर को कचहरी में कलमबंद हड़ताल पर रहकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ने की। बैठक में सुनील कुमार सक्सेना, अनिल गुप्ता, खलील अहमद, विनीत कुमार भटनागर, सीता सैनी, देशराज शर्मा,मनीष प्रताप सिंह, सुरेश चंद्र गुप्ता, सलीम अहमद, हरिशंकर आर्य, अलका शर्मा, कबीर खालिद, कमल कौशल सिंह,राम पांडे सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment