मुरादाबाद, सागर और ज्वाला।
रिर्पोट नीरज सोलंकी एडवोकेट।
जुलूस निकालकर हाईवे पर पहुंचे अधिवक्ता, पुलिस ने वनवे कर वाहनों को निकलवाया
मुरादाबाद,सागर और ज्वाला। हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने बुधवार को हड़ताल रखी। इसके बाद नारेबाजी करते हुए पीली कोठी चौराहे पर पहुंचे और जाम लगाकर पउप्र में हाईकोर्ट बेंच की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि वादकारियों की परेशानियों को देखते हुए पउप्र में हाईकोर्ट बेंच जरूरी है।
हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति के आह्वान पर द बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सेना और महामंत्री अभय सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता कचहरी परिसर से जुलूस निकालकरपीली कोठी चौराहे पर पहुंचे। जहां अधिवक्तओ ने जाम लगाकर बैठ गए। अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि हम बेंच को लेकर रहेंगे उसके लिए आने वाले चुनाव में चुनाब का हम बहिष्कार करेंगे । बेंच नहीं तो वोट नहीं बैनर हाथ में लेकर सड़कों पर लेट गए केंद्रीय संघर्ष समिति के आवाहन पर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वकीलों ने हड़ताल कर अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया लोकसभा चुनाव से पूर्व अपनी मांगों को
मंनवाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से इलाहाबाद की दूरी 500 किमी है। इससे वादकारियों को त्वरित और सस्ता सुलभ न्याय नहीं मिल पाता है। पउप्र में हाईकोर्ट बेंच के लिए 22 जिलों के अधिवक्ता 40 साल से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इस पर सरकारों का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि बेंच की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर द बार के सभी पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे। आदेश श्रीवास्तव, आनंद मोहन गुप्ता, अशोक कुमार सिंह ,प्रदीप सिन्हा ,वीरेंद्र सिंह अभिषेक भटनागर, सुरेश चंद्र गुप्ता, पारुल अग्रवाल ,राकेश कुमार जैन मुकेश वर्मा, हिमांशु सक्सेना विपिन कुमार जितेंद्र प्रताप सिंह, विनोद गुप्ता, नीरज सोलंकी, त्रिलोक चंद दिवाकर,सलीम, नाशिर, खलील अहमद, आदि अधिवक्ता सामिल रहे