मुरादाबाद,सागर और ज्वाला न्यूज।
मुरादाबाद के पीतल कारीगरों ने अपने हुनर से वैश्विक मंच पर विशिष्ट पहचान बनायी है-मुख्यमंत्री
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मुरादाबाद के आवास विकास मैदान बुद्धिविहार में प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने 424 करोड़ रुपये लागत की 30 विकास परियोजनाआें का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक विकास पर केन्द्रित लघु फिल्म ग्लोबल इन्बेस्टर्स समिट-2023 तथा महिला सशक्तीकरण पर आधारित लघु फिल्म मिशन शक्ति प्रदर्शित की गयी। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर जनपद के प्रबुद्धजनों-उद्योगपतियों, व्यापारियों, चिकित्सकों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, व युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है तथा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गो के कल्याण हेतु कटिबद्ध है तथा सरकार जाति, मजहब, क्षेत्र, आदि से ऊपर उठकर सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ निरन्तर कार्यशील है। उन्होंने कहा कि विकास में अवरोध पैदा करने वाले तथ्यों के खिलाफ राज्य सरकार ने जीरो टालरेंस की नीति के साथ कार्य किया है तथा युवाओं के रोजगार एवं स्वावलंबन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुरादाबाद के पीतल कारीगरो ने अपने हुनर से वैश्विक मंच पर एक विशिष्ट पहचान बनाई है। मुरादाबाद के कारीगरों को कोयले की भट्टी के स्थान पर गैस आधारित भट्टी उपलब्ध करायी जा रही है जोकि उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अब तक 45 लाख आवास उपलब्ध कराए हैं। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 10 लाख आवास के वितरण की कार्यवाही कर रही है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 09 लाख पटरी व्यवसायियों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। प्रदेश सरकार 02 करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन उपलब्ध करा रही है। अब स्मार्ट सिटी के साथ-साथ यू0पी0 का यूथ भी स्मार्ट होगा। गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। गरीबों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना द्वारा नि:शुल्क रसोई गैस, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नि:शुल्क शौचालय उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं सुरक्षित माहौल विकसित किया है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था दंगामुक्त, कफ्यूर्मुक्त, आस्था का सम्मान करने वाली तथा प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा की गारण्टी देने वाली बन चुकी है। 05 वर्ष पूर्व प्रदेश में गुण्डा, माफिया, अपराधी हावी थे। बहन-बेटियों का घर से निकलना दुश्वार था। प्रदेश में कोई निवेश नहीं करना चाहता था। आज कोई किसी के साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता। प्रदेश सरकार ने अपने पहले दिन से प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निवेश व रोजगार की पहली शर्त सुरक्षा होती है। डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, विकास एवं निवेश का एक बेहतर वातावरण निर्मित किया है। केन्द्र व राज्य सरकार बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने का कार्य कर रही हैं। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित हो रहा है जिसमें सभी आवश्यक नागरिक अवस्थापना सुविधायें शामिल रहेंगी। स्मार्ट सिटी में इण्टीग्रेटेड टैज्फिक मैनेजमेण्ट सिस्टम को सेफ सिटी के साथ जोड़ते हुए इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। आई0सी0सी0सी0 से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब को आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। स्ट्रीट वेण्डर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जोड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर ह्यईज आॅफ लिविंगह्ण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिली है।