Search
Close this search box.

बीबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) एवं एमबीए (काॅर्पोरेट) के छात्रों का कॉरपोरेट फिएस्टा रामनगर स्थित समसारा रिसोर्ट में किया गया।

मुरादाबाद, सागर और ज्वाला न्यूज।

बीबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) एवं एमबीए (काॅर्पोरेट) के छात्रों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका नाम काॅर्पोरेट फिएस्टा रहा। इसका आयोजन रामनगर स्थित समसारा रिसोर्ट में किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को काॅरपोरेट कल्चर के बारे में अवगत कराना रहा। काॅर्पाेरेट कल्चर उन मूल्यों, विश्वासों और व्यवहारों को संदर्भित करता है जो यह निर्धारित करते हैं कि कंपनी के कर्मचारी और प्रबंधन कैसे व्यापार लेनदेन करते हैं, प्रदर्शन करते हैं और संभालते हैं। अपने उद्बोधन में टिमिट के प्रिंसिपल प्रोफेसर विपिन जैन ने कहा इस प्रकार की कार्य शिक्षा, शिक्षा का अभिन्न अंग है। यह विद्यार्थियों में ज्ञान तथा कौशल दोनों के विकास पर केन्द्रित है। यह उन्हें कार्य के संसार में प्रवेश हेतु तैयार करती है। कार्य शिक्षा विद्यार्थियों को सामाजिक तथा आर्थिक गतिविधियों (कक्षा के भीतर तथा बाहर) में भाग लेने के अवसर प्रदान करती है। इस कार्यक्रम में यूआर सर्विसेज की ओर से डाॅ रचित अग्रवाल (सीईओ) एवं उनकी टीम भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर जैन ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment