Search
Close this search box.

टिमिट के विद्यार्थियों ने किया याकुल्ट डेनोने का भ्

रिपोर्ट, नीरज सोलंकी एडवोकेट।

मुरादाबाद,सागर और ज्वाला न्यूज। तीर्थंकर महावीर इस्ट्टियूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी (टिमिट) बीबीए (आइबी) प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मॉडर्न

मेनेजमेन्ट तकनीकी के बारे में समझाना था और प्रबंधन के सम्पूर्ण गुणों से अवगत करना था। इस उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु याकुल्ट डेनोने इण्डिया प्रा.लि., सोनीपत, हरियाणा का भ्रमण कराया गया। याकुल्ट की टीम ने आये हुए विद्यार्थियों एवं

अध्यापकों का स्वागत किया व सभी से रूबरू हुए। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को वहां के अलग अलग विभागों को दिखाया व उनके बारें में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का निवारण किया। इन सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को पाकर विद्यार्थियों में उत्साह भर गया। विद्यार्थियों ने काफी रूचियों व बारिकियों के साथ प्रबंधन एवं उत्पादन से सम्बन्धित जानकारियाँ प्राप्त की और यह भी समझा कि किस प्रकार से एक उत्पादन को बनाया एवं बेचा जाता है। इस भ्रमण के उपलक्ष्य में संस्थान के प्रिसिंपल प्रो. विपिन जैन ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण शैक्षिक विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक व महत्वपूर्ण है आगे भी इस प्रकार के भ्रमण होते रहेगें।

Leave a Comment